Rajasthan News Live : रामनवमी की मची है धूम, अमित शाह आज आएंगे पावटा, कोटा में बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड

Last Updated:April 06, 2025, 09:18 IST
Rajasthan News Live Update : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज जयपुर के पावटा आएंगे. वे पावटा में 108 कुंडीय महामृत्युंजय रुद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति में शामिल होंगे. प्रदेश में रामनवमी की धूम मची हुई है. प्रदेश …और पढ़ें
रामनवमी पर आज प्रदेशभर में शोभा यात्राएं निकाली जाएंगी.
हाइलाइट्स
रामनवमी पर राजस्थान में धूमधाम से शोभायात्राएं निकाली जाएंगी.अमित शाह पावटा में 108 कुंडीय महायज्ञ की पूर्णाहुति में शामिल होंगे.कोटा में मेवों से महल और देव प्रतिमाएं बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेगा.
Rajasthan News Live Update : आज रामनवमी है. प्रदेश में भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. राजधानी जयपुर समेत पूरे प्रदेश में जगह-जगह शोभायात्राएं निकाली जाएंगी. जयपुर शहर में रामनवमी पर प्रमुख मंदिरों में भव्य आयोजन आयोजित होंगे. इस मौके पर आज परकोटे में भगवान श्रीराम की शोभायात्रा निकाली जाएगी. यह शोभायात्रा सूरजपोल अनाजमंडी से शाम को निकलेगी. शोभायात्रा रामगंज चौपड़, बड़ी चौपड़ और छोटी चौपड़ होते हुए चांदपोल पहुंचेगी. चांदपोल में रामचंद्र जी के मंदिर पहुंचकर शोभायात्रा विसर्जित होगी. शोभायात्रा के दौरान ट्रैफिक को समानांतर मार्गों पर डाइवर्ट किया जाएगा.
Jaipur News Live Update : अमित शाह का आज आएंगे पावटाकेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आज जयपुर के कोटपुतली इलाके में स्थित पावटा आएंगे. शाह दोपहर 2 बजे हेलीकॉप्टर से पावटा पहुंचेंगे. शाह वहां बालनाथ आश्रम में चल रहे 108 कुंडीय महामृत्युंजय रुद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति में देकर देश की खुशहाली की कामना करेंगे. वे बाबा बालनाथ की समाधि पर जाकर धोक भी लगाएंगे. सीएम भजनलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी शाह के साथ रहेंगे. अमित शाह के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आया हुआ है. सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासनिक व्यवस्थाएं चाक चौबंद की गई है.
Kota News Live Update : कोटा में आज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगाकोचिंग सिटी कोटा में आज विश्व कीर्तिमान बनने जा रहा है. इसके लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम कोटा पहुंच गई है. कोटा में मेवों, मसालों और कैंडी से महल और देव प्रतिमाएं बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा. मेवों से बने महल तैयार होने के साथ ही देवी महालक्ष्मी को छप्पन भोग लगाया जाएगा. उसके बाद ड्राई फ्रूट, कैंडी और मसालों से निर्मित आकर्षक देव प्रतिमाएं दर्शनों के लिए रखी जाएंगी.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 06, 2025, 09:18 IST
homerajasthan
राजस्थान : रामनवमी की मची है धूम, अमित शाह आज आएंगे पावटा, कोटा बनाएगा रिकॉर्ड