Rajasthan News Live : भारत-पाक बॉर्डर पर मिला पाकिस्तानी ड्रोन, थानेदार के खिलाफ रेप केस, बारिश ने ढहाया कहर

Last Updated:April 03, 2025, 10:29 IST
Rajasthan News Live Update : भारत-पाक इंटरनेशनल बॉर्डर पर एक बार फिर से पाकिस्तान की नापाक हरकत सामने आई है. पाकिस्तान ने ड्रोन से भारत की सीमा में करीब ढाई करोड़ रुपये की हेराइन फेंकी है. भरतपुर में थानेदार क…और पढ़ें
पढ़े राजस्थान की पल-पल की बड़ी खबरें.
हाइलाइट्स
भारत-पाक बॉर्डर पर पाकिस्तानी ड्रोन से हेरोइन बरामद.भरतपुर में थानेदार के खिलाफ रेप केस दर्ज.कोटा में बेमौसम बारिश से किसानों का धनिया बर्बाद.
Rajasthan News Live Update : पश्चिमी राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले में स्थित भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर पाकिस्तान ने एक बार फिर से नापाक हरकत करते हुए वहां ड्रोन से ड्र्रग्स की सप्लाई की है. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) और स्थानीय पुलिस ने ड्रोन तथा हेरोइन को बरामद कर लिया है. इस ड्रोन के पास 500 ग्राम हेरोइन का पैकेट पड़ा मिला है. बरामद की गई हेराइन का बाजार मूल्य करीब ढाई करोड़ रुपये बताया जा रहा है. यह ड्रोन और हेरोइन श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर थाना इलाके के शेखसरपाल एरिया के 11FA के पास के मिला है. सीमा सुरक्षा बल मामले की पड़ताल में जुटा है.
Bharatpur News Live Update : भरतपुर में थानेदार के खिलाफ रेप केस दर्जभरतपुर जिले के उद्योग नगर थाने के तत्कालीन थानाधिकारी महेंद्र सिंह राठी के खिलाफ उसी थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि थानेदार कोर्ट से बस स्टैंड छोड़ने के बहाने उसे अपनी निजी गाड़ी से उद्योग नगर और कुम्हेर थाने के सरकारी आवास में ले गया. वहां शादी का झांसा देकर उससे रेप किया. पीड़िता ने जेल से जमानत होने के बाद मामला दर्ज कराया है. थानेदार के खिलाफ रेप केस दर्ज होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
Kota News Live Update : कोटा में बारिश ने तोड़े किसानों के सपनेकोटा जिले के रामगंजमंडी में बुधवार देर रात को हुई बेमौसम की बारिश ने जमकर बरपाया. बारिश के कारण मंडी में खुले में रखा किसानों का धनिया बर्बाद हो गया. झमाझम बारिश के कारण मंडी में रखा धनिया पानी के साथ बह गया. देर रात रामगंज मंडी और आसपास के इलाके में बेमौसम बारिश हुई थी. धनिये का हश्र देखकर किसान चिंता में डूब गए हैं.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 03, 2025, 10:29 IST
homerajasthan
राजस्थान : भारत-पाक बॉर्डर पर मिला पाकिस्तानी ड्रोन, थानेदार के खिलाफ रेप केस