Rajasthan News LIVE : बिजयनगर ब्लैकमेल कांड में 1 और आरोपी दबोचा, विधानसभा में हंगामे के आसार, पढ़ें ताजा खबर

Last Updated:March 06, 2025, 09:41 IST
Rajasthan News LIVE . राजस्थान में चल रही विधानसभा के बीच आज माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के एग्जाम भी शुरू हो गए हैं. बिजयनगर ब्लैकमेल केस में एक और आरोपी पुलिस के शिकंजे में आ गया है. कोचिंग सिटी कोटा में एक मेडिकल …और पढ़ें
पढ़ें राजस्थान की बड़ी और ताजा खबरें.
हाइलाइट्स
बिजयनगर ब्लैकमेल कांड में एक और आरोपी गिरफ्तार.राजस्थान में आज से बोर्ड परीक्षाएं शुरू.कोटा में मेडिकल स्टूडेंट ने सुसाइड किया.
जयपुर. राजस्थान के बहुचर्चित बिजयनगर रेप ब्लैकमेल कांड में पुलिस ने एक और आरोपी को दबोच लिया है. विधानसभा के बजट सत्र में आज भी हंगामा होने के आसार बने हुए हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हावी होने की तैयारियों में जुटे हैं. राजस्थान में आज से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के एग्जाम शुरू हो गए हैं. होली नजदीक आने के साथ ही पूरे प्रदेश में फागोत्सव की धूम मची हुई है. वहीं कोचिंग सिटी कोटा में एक मेडिकल स्टूडेंट फंदे पर झूल गया है.
अजमेर से सटे ब्यावर जिले के बिजयनगर ब्लैकमेल कांड में पुलिस ने एक और आरोपी अमन मंसूरी को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी अमन से ब्लैकमेल कांड को लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने इस केस में अब तक कुल 14 आरोपी पकड़े हैं. इनमें तीन नाबालिग हैं. पुलिस ने 11 आरोपी गिरफ्तार और तीन नाबालिगों को निरुद्ध किया है. केस की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है. इसकी कमान एएसपी नेमीचंद को सौंपी गई है.
Rajasthan News LIVE : 8 मार्च को जयपुर में लगेगा सेलिब्रिटिज का जमावड़ाराजधानी जयपुर में 8 मार्च को होने वाले आईफा अवॉर्ड 2025 के लिए तैयारियां जोरों पर है. 8 मार्च को जयपुर में सेलिब्रिटिज का जमावड़ा लगेगा. आईफा अवॉर्ड में एक्ट्रेस नोरा फतेही लगातार चौथी बार परफॉर्म करेंगी. इसमें श्रेया घोषाल भी अपनी शानदार आवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगी. म्यूजिक कंपोजर जोड़ी सचिन-जिगर पहली बार आईफा के मंच पर परफॉर्म करने जा रहे हैं. वहीं मीका सिंह भी अपने हिट गानों के साथ परफॉर्म करेंगे.
Rajasthan News LIVE : विधानसभा में आज रहेगी बड़ी हलचलराजस्थान विधानसभा में आज भी बहस का दौर चलेगा. सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी. इसमें आज मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से जुड़े विभागों के साथ ही चिकित्सा विभाग, खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति विभाग, संसदीय कार्य विभाग, पशुपालन विभाग तथा वन विभाग से संबंधित सवाल-जवाब होंगे. आज विधायक रामस्वरूप लांबा सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाएंगे.
Rajasthan News LIVE : आज से बोर्ड परीक्षाएं हो रही शुरूराजस्थान में आज से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की 10 और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू हो रही है. परीक्षा में नकल रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. प्रदेशभर में जिलेवार फ्लाइंग टीमों का गठन किया गया है. संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है. परीक्षा को लेकर बोर्ड प्रशासन पूरे अलर्ट मोड पर है. वहीं पुलिस और प्रशासन भी बोर्ड प्रबंधन का सहयोग करने के लिए कमर कसे हुए हैं.
Rajasthan News LIVE : कोटा में मेडिकल स्टूडेंट ने दी जानकोचिंग सिटी कोटा में अब एक मेडिकल स्टूडेंट ने सुसाइड कर पूरे शहर को हिला डाला है. यह स्टूडेंट कोटा के महावीर नगर थाना इलाके में रहता था. वह बुधवार को हॉस्टल में अपने कमरे में फंदे पर झूलता हुआ मिला. उसके सुसाइड की जानकारी काफी समय बाद पुलिस को मिली. इसके चलते वह कई घंटों तक फंदे पर लटका रहा. सुसाइड के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. महावीर नगर पुलिस आज परिजनों की मौजूदगी में उसके शव का पोस्टमार्टम करवाएगी.
Rajasthan News LIVE : बूंदी में फागोत्सव की मची है धूमहोली नजदीक आने के साथ ही प्रदेशभर में फागोत्सव की धूम मची हुई है. छोटी काशी बूंदी में शहर के लोग भगवान चारभुजानाथ के साथ होली खेल रहे हैं. भगवान चारभुजानाथ को रंग अबीर गुलाल लगाया जा रहा है. होली के गीतों में सराबोर होकर महिला पुरुष झूम रहे हैं. होली के बाद श्रद्धालुओं को यहां केसरयुक्त दूध का प्रसाद वितरित किया जायेगा. बूंदी में यह परंपरा रियासत काल से चली आ रही है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 06, 2025, 08:04 IST
homerajasthan
राजस्थान : बिजयनगर ब्लैकमेल कांड में 1 और आरोपी दबोचा, पढ़ें ताजा अपडेट