Rajasthan News Live: सर्दी से स्कूलों में छुट्टी और केकड़ी फायरिंग

Last Updated:January 08, 2026, 08:28 IST
Rajasthan News Live: राजस्थान में आज सर्दी और अपराध की खबरें सुर्खियों में रहीं. सिरोही और करौली में भीषण ठंड के कारण स्कूलों में 3 दिन की छुट्टी घोषित कर दी गई है. भीलवाड़ा और करौली में कोहरे और शीतलहर ने जनजीवन प्रभावित किया है. केकड़ी में एक व्यापारी पर पुराने विवाद के चलते फायरिंग की गई, जिसके दोनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. वहीं, बाड़मेर के धोरीमन्ना में सीमांकन के विरोध में हेमाराम चौधरी का धरना छठे दिन भी पूरी ताकत के साथ जारी रहा.
ख़बरें फटाफट
राजस्थान की ताजा खबरें:
Rajasthan News Live: सिरोही जिले में कड़ाके की ठंड से बच्चों को बचाने के लिए जिला कलेक्टर ने अवकाश की घोषणा की है. नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए 8 जनवरी से 10 जनवरी तक छुट्टियां रहेंगी. यह आदेश सभी सरकारी और निजी विद्यालयों के साथ-साथ आंगनवाड़ी केंद्रों पर भी अनिवार्य रूप से लागू होगा. आदेश का पालन न करने वाले संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी.
केकड़ी (अजमेर): व्यापारी पर दिनदहाड़े फायरिंग और हमलाकेकड़ी के अजमेरी गेट स्थित अंबिका प्रिंटर के मालिक महेंद्र साहू पर दो बदमाशों ने जानलेवा हमला किया. इस घटना का लाइव सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें अजय साहू द्वारा फायरिंग और दूसरे बदमाश द्वारा सरिए से हमला करते हुए देखा जा सकता है. हमले का कारण 5 साल पुराना रुपयों का लेनदेन बताया जा रहा है. घायल व्यापारी को गंभीर हालत में जेएलएन अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दो बदमाशों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच जारी है.
करौली: घना कोहरा और शीत लहर का प्रकोपकरौली जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में घना कोहरा छाने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. विजिबिलिटी का स्तर घटकर 30 से 50 मीटर रह जाने के कारण वाहनों के आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंडी हवाएं चलने और कोहरा छाए रहने की चेतावनी दी है. ठंड को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्टियां कर दी गई हैं. वहीं, कृषि विभाग ने भी किसानों को फसल सुरक्षा हेतु सावधानी बरतने की सलाह दी है.
भीलवाड़ा: न्यूनतम तापमान में भारी गिरावटभीलवाड़ा जिला इन दिनों हिल स्टेशन बना हुआ है, जहां लगातार सर्दी का कहर जारी है. न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है, जिससे लोगों की दिनचर्या पूरी तरह बदल गई है. सर्दी में हुई इस बढ़ोतरी ने स्थानीय निवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
बाड़मेर: बालोतरा जिले में शामिल होने के विरोध में धरनाबाड़मेर के धोरीमन्ना में पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी के नेतृत्व में चल रहा धरना आज छठे दिन भी जारी रहा. स्थानीय लोग धोरीमन्ना और गुड़ामालानी को नवनिर्मित बालोतरा जिले में शामिल किए जाने का कड़ा विरोध कर रहे हैं. इस आंदोलन को ग्रामीणों का भारी जन समर्थन मिल रहा है और लोग अपनी मांग पर अड़े हुए हैं.
About the Authorvicky Rathore
Vicky Rathore is a multimedia journalist and digital content specialist with 8 years of experience in digital media, social media management, video production, editing, content writing, and graphic, A MAJMC gra…और पढ़ें
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
January 08, 2026, 08:28 IST
homerajasthan
Rajasthan News Live: मरुधरा में शीत लहर का अलर्ट, केकड़ी में व्यापारी पर…



