Rajasthan News LIVE : भिवाड़ी में भीषण सड़क हादसा, हनुमानगढ़ में घर के बाहर सो रहे शख्स को काट डाला

Last Updated:March 09, 2025, 08:58 IST
Rajasthan News LIVE : राजस्थान के खैरथल तिजारा इलाके में आज तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया. कार में आग लग जाने से उसके चालक की मौत हो गई. अजमेर में वकील की हत्या के बाद उठा गुस्से का बवंडर अभी तक शांत नहीं हुआ है…और पढ़ें
राजस्थान की पल-पल की अपडेट.
हाइलाइट्स
खैरथल में भीषण सड़क हादसा, चालक की मौतझुंझुनूं में होली से पहले बदमाशों की धरपकड़जयपुर में आईफा अवार्ड की धूम
Rajasthan News LIVE : खैरथल तिजारा जिले के भिवाड़ी में आज तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया. भिवाड़ी में तड़के करीब 4.30 नगर परिषद रोड पर एक कार अज्ञात वाहन से टकरा गई. उसके बाद कार में भीषण आग लग गई. इससे कार चालक की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. भिवाड़ी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Rajasthan News LIVE : हनुमानगढ़ में घर के बाहर सो रहे शख्स का कत्लहनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी इलाके में एक शख्स की कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी गई. हत्या की यह वारदात गोगामेड़ी थाना क्षेत्र के 4 MSR में रविवार को तड़के हुई. वहां अज्ञात हमलावर ने कुल्हाड़ी से वारकर दलवीर सिंह नाम के शख्स की हत्या कर दी. वह अपने घर के बाहर सो रहा था. हत्या की सूचना पर गोगामेड़ी और भादरा पुलिस मौके पर पहुंची है. ASP और DSP सहित FSL टीम भी मौका मुआयना कर रही है.
Rajasthan News LIVE : झुंझुनूं में बदमाशों की धरपकड़झुंझुनूं के मंडावा में पुलिस ने होली से पहले बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी है. मंडावा पुलिस ने इलाके में एक ही दिन में 12 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई मंडावा कस्बे के अलावा आसपास के गांवों में की गई है. इनमें लुमास का बास, बहादुरवास और ढाका का बास शामिल है. होली पर्व को देखते हुए छोटा सा झगड़ा भी पुलिस पर भारी पड़ रहा है. वहीं पुलिस ने काली फिल्म लगी और पुलिस के साइरन लगी प्राइवेट गाड़ियां भी जब्त की है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 09, 2025, 08:17 IST
homerajasthan
राजस्थान: भिवाड़ी में भीषण सड़क हादसा, होली से पहले शुरू हुई बदमाशों की धरपकड़