Rajasthan News Live: SI पेपर लीक केस में SOG ने RAS हनुमानाराम को किया गिरफ्तार, 1 दिन के रिमांड पर लिया

Last Updated:April 10, 2025, 15:57 IST
Rajasthan News Live Update : राजस्थान के जोधपुर शहर में स्थित सर्किट हाउस में आज एक किंग कोबरा सांप ने दहशत फैला दी. वहीं बारां में बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर कोहराम मचा दिया. प्रदेश में पड़ रही रिकॉर्ड तो…और पढ़ें
आरएएस हनुमानाराम वर्तमान में जैसलमेर के फतेहगढ़ में बतौर एसडीएम पदस्थापित हैं.
हाइलाइट्स
जोधपुर सर्किट हाउस में किंग कोबरा निकला.बारां में फायरिंग से दहशत, महिला की सुसाइड के बाद विवाद.राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी से लोग बेहाल.
Jaipiur News Live Update : RAS हनुमानाराम को SOG ने लिया रिमांड परराजस्थान सब इंस्पेक्टर पेपर लीक केस में गिरफ्तार किए गए आरएएस ऑफिसर हनुमानाराम को एसओजी ने कोर्ट में पेश कर दिया है. एसओजी ने इस अधिकारी को एक दिन के रिमांड पर लिया है. SOG ने गिरफ्तारी के बाद हनुमानाराम को अवकाशकालीन कोर्ट के समक्ष पेश किया था. SOG ने RAS हनुमानाराम से पूछताछ के लिए कोर्ट से 8 दिन का रिमांड मांगा था. लेकिन उसे एक दिन का ही रिमांड मिला. हनुमानाराम ने SI भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा दी थी. हनुमानाराम वर्तमान में जैसलमेर में फतेहगढ़ SDM के पद पर तैनात है.
Jaipiur News Live Update : RAS हनुमानाराम गिरफ्तारजयपुर से बड़ी खबर सामने आई है. राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा नकल प्रकरण में जांच एजेंसी एसओजी ने RAS हनुमानाराम को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. जैसलमेर के फतेहगढ़ में एसडीएम के पद पर तैनात RAS हनुमानाराम को जयपुर मुख्यालय में पूछताछ के लिये बुलाया गया था. पूछताछ के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया. हनुमानाराम ने नरपतराम बिश्नोई की जगह डमी कैंडिडेट बनकर एसआई की परीक्षा दी थी. इस मामले में नरपतराम और उसकी पत्नी इंद्रा की गिरफ्तारी के बाद RAS हनुमानाराम का नाम सामने आया था. गिरफ्तारी के बाद आज ही हनुमानाराम को कोर्ट में पेश किया जाएगा. ADG वीके सिंह और डीआईजी परिस देशमुख के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई है. SI भर्ती नकल प्रकरण में पहली बार किसी RAS अधिकारी की गिरफ्तारी की गई है.
Jaipiur News Live Update : फर्जी ID से गाड़ियां बेचने वाली गैंग का पर्दाफाशजयपुर पुलिस ने किराए पर लग्जरी गाड़ियां लेकर उनको खुर्द बुर्द करने वाली बड़ी गैंग का पर्दाफाश किया है गैंग के लोग फर्जी ID से गाड़ियां लेकर नशा तस्करों को बेचते हैं. करधनी थाना पुलिस ने गैंग में शामिल 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. DCP अमित बुडानिया के निर्देशन में इस गैंग को पकड़ा गया है. गैंग में शामिल मनीष यादव, रामलाल, अंशु सिंह, कर्मवीर सिंह उर्फ मोनू और विजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है. विजय कुमार के खिलाफ विभिन्न थानों में 11 मुकदमे दर्ज हैं. जबकि कर्मवीर सिंह के खिलाफ एक और अंशु सिंह पर 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने गैंग के कब्जे से एक थार और एक स्कोर्पियो बरामद की है.
Rajasthan News Live Update : जोधपुर के सर्किट हाउस की वीआईपी गैलेरी में आज निकले किंग कोबरा सांप ने वहां दशहत फैला दी. करीब 7 फीट लंबे कोबरा सांप को देखकर सर्किट हाउस स्टाफ के होश उड़े गए. मामले का पता लगते ही सर्किट हाउस प्रबन्धक शरद बंसल वहां पहुंचे और तुरंत प्रभाव से वन्य जीव विभाग अधिकारियों को इसकी सूचना दी. इस पर सांप पकड़ने वाले बंटी ने वन विभाग की टीम के साथ सहयोग करते हुए किंग कोबरा को पकड़ लिया. अब उसे कायलाना झील के जंगल में छोड़ा जाएगा. वन अधिकारी सुरेंद सिंह इंदा ने बताया कि किंग कोबरा सांप काफी जहरीला होता है. इस कोबरा को पकड़ने के लिए स्टाफ को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
Rajasthan News Live Update : गर्मी ने छुड़ाए पसीनेराजस्थान में गर्मी ने अप्रेल माह की शुरुआत में ही पसीने छुड़ा दिए हैं. पश्चिमी राजस्थान में तेजी से बढ़ रहा तापमापी पारा नित नए रिकॉर्ड बना रहा है. हालांकि एक दिन पहले बुधवार को पूर्वी राजस्थान में मौसम ने पलटा खाया था. इसके चलते दौसा में जोरदार अंधड़ आया. वहीं अलवर समेत कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. लेकिन आज फिर चढ़े पारे ने लोगों को पसीना-पसीना कर दिया है.
Baran News Live Update : बारां में फायरिंग से मची दहशतबारां शहर में बुधवार देर रात को कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शहर में दहशत फैला दी. बारां में फायरिंग की यह वारदात शहर के आश्रय विहार कॉलोनी में हुई. बताया जा रहा है कि वहां एक महिला कोमल ने सुसाइड कर लिया था. उसके बाद इस मामले को लेकर उसके पीहर और ससुराल पक्ष में विवाद हो गया था. फायरिंग की यह वारदात मृतका के पति और उसके दोस्तों ने की. फायरिंग मृतका के पीहर पक्ष के घर पर की गई. फायरिंग से इलाके के लोग सहम गए.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 10, 2025, 10:31 IST
homerajasthan
राजस्थान: SI पेपर लीक केस में SOG ने RAS हनुमानाराम को किया गिरफ्तार