Rajasthan News Live: डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी, दौसा में बड़ा हादसा, पढ़ें ताजा खबरें

Last Updated:March 27, 2025, 07:28 IST
Rajasthan News Live Update : राजस्थान में सीएम भजनलाल शर्मा के बाद अब डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी मिली है. दौसा में निर्माणाधीन पुल पर बड़ा हादसा हो जाने के कारण एक मजदूर की दर्दनाक मौत ह…और पढ़ें
डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. (Photo credit: x.com/drprembairwa)
हाइलाइट्स
डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी मिली.दौसा में निर्माणाधीन पुल पर हादसा, मजदूर की मौत.श्रीगंगानगर में रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की धरपकड़ अभियान.
Jaipur News Live Update : राजस्थान में वीवीआईपी लोगों को जान से मारने की धमकियां देने का सिलसिला थम नहीं रहा है. सूबे के सीएम भजनलाल शर्मा के बाद अब डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी दी गई. धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. बैरवा को यह धमकी बुधवार देर शाम को दी गई. धमकी मिलने के बाद जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी गई. पुलिस फोन नंबर के आधार पर धमकी भरा कॉल करने वाले की तलाश में जुटी है. फोन कॉल को ट्रेस करने में जयपुर कमिश्नरेट की IT सेल को लगाया गया है. यह धमकी किसने दी इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. इससे पहले दो बार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी जान से मार देने की जेल से दो धमकियां मिल चुकी है.
Dausa News Live Update : दौसा में निर्माणाधीन रेलवे पुलिया पर हुआ बड़ा हादसादौसा जिले में जयपुर- बांदीकुई एक्सप्रेसवे के लिए कोलवा के समीप बनाए जा रहे रेलवे पुल पर बड़ा हादसा हो गया है। यहां पुल निर्माण में जुटा एक मजदूर सौरभ यादव ऊपर से नीचे गिर गया। हादसा होते ही वहां काम कर रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया। घायल सौरभ को तत्काल दौसा जिला अस्पताल भिजवाया गया। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सौरभ उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। हादसे की सूचना पर कोलवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वह पूरे मामले की जांच कर रही है।
Sriganganagar News Live Update : श्रीगंगानगर में पुलिस ने चलाया बड़ा अभियानश्रीगंगानगर में पुलिस ने रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की पहचान कर उनकी धरपकड़ करने का विशेष अभियान चलाया है. पुलिस मुख्यालय के आदेश पर चलाए जा रहे इस अभियान के तहत श्रीगंगानगर पुलिस ने दो संदिग्धों को सूरतगढ से डिटेन किया है. इन दोनों संदिग्धों से कड़ी पूछताछ की जा रही है. इनके बांग्लादेशी होने की आशंका जताई जा रही है. ये दोनों सूरतगढ़ सदर थाना इलाके के आश्रम में रह रहे थे.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 27, 2025, 07:28 IST
homerajasthan
राजस्थान : डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी, दौसा में हादसा