Rajasthan News Live Update: बाड़मेर में बड़ा हादसा, कोटा में शराबियों पर चला पुलिस का डंडा, 26 शराबी गिरफ्तार
जयपुर. बाड़मेर में एक लग्जरी कार ने रामदेवरा जा रहे दो श्रद्धालुओं को कुचल डाला. यह हादसा बुधवार को देर रात को बाड़मेर जिले के शिव थाना इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 68 पर निंबला गांव के पास हुआ. वहां दो श्रद्धालु पैदल जैसलमेर स्थित रामदेवरा मेले में जा रहे थे. इसी दौरान वहां तेज रफ्तार में जा रही एक स्कॉर्पियो ने उनको कुचल डाला. हादसे में दोनों यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर शिव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को वहां से उठवाकर स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. हादसे के बाद कार का चालक मौके से फरार हो गया.
कोचिंग सिटी कोटा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब पीकर हंगामा कर रहे 26 शराबियों को गिरफ्तार किया है. ये लोग शहर में गुमानपुरा थाना इलाके में अलग-अलग स्थानों पर शराब पीकर पार्कों, सार्वजनिक स्थानों और आम रास्तों पर उत्पात मचा रहे थे. पुलिस ने शाम 7 से रात 11 बजे तक चलाए गए विशेष अभियान में इनकी धरपकड़ की. वहीं तीन लोगों के खिलाफ 185 एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
नागौर जिले से सटे डीडवाना-कुचामन जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मकराना में बड़ी कार्रवाई करते हुए रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक के नाम पर रिश्वत लेते हुए उसके निजी सहायक कर्मचारी विजय सिंह को ट्रैप किया है. एसीबी ने विजय सिंह को 92 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया. यह कार्रवाई झुंझुनू एसीबी की टीम ने की. आरोपी ने एक फर्म की पीएमटी कराने की एवज में यह रिश्वत ली थी.
अधिक पढ़ें …