Rajasthan News Live Update: कोटा में कोचिंग स्टूडेंट को लेकर हुआ बड़ा फैसला, दीवार ढहने से 3 की मौत – rajasthan news live update monsoon coaching student big decision heavy rain forecast crime politics big samachar
जयपुर. कोटा में कोचिंग स्टूडेंट्स को तनावमुक्त रखने के लिए जिला प्रशासन अब बड़ी पहल करने जा रहा है. अब कोटा में यूनिक आईडी से प्रत्येक कोचिंग स्टूडेंट्स की पहचान होगी. किसी भी कोचिंग स्टूडेंट के 3 दिन तक लगातार अनुपस्थित रहने पर कोचिंग संस्थान और हॉस्टल प्रशासन को पुलिस तथा प्रशासन को सूचना देनी होगी. जिला कलेक्टर ने गाइडलाइन की पालना के लिए दिए हॉस्टल संचालकों और कोचिंग संस्थानों को सख्त निर्देश दिए हैं. कोचिंग सिटी कोटा में स्टूडेंट्स के सुसाइड और लापता होने के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसको देखते हुए यह कदम उठाया गया है.
बीकानेर में एक निर्माणाधीन फैक्ट्री की दीवार ढह जाने से तीन लोगों की मौत हो गई. हादसा शहर की शोभासर रोड पर स्थित फैक्ट्री में हुआ. इसमें एक महिला, एक पुरुष और एक मासूम बच्ची शामिल है. शुक्रवार को मौसम का मिजाज बदलने के बाद वहां तूफानी हवाएं चली थी. उसके बाद तेज बारिश हुई. इसकी वजह से दीवार ढह गई. उसके नीचे दबने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पर एसपी तेजस्वनी गौतम मौके पर पहुंची. फिर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने वहां पहुंचकर राहत कार्य शुरू किए.
अधिक पढ़ें …