Rajasthan News Live Update: जयपुर में पकड़ा डेढ़ करोड़ का सोना, PHED में सामूहिक अवकाश पर सरकार सख्त
जयपुर. राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में लगातार दूसरे दिन बड़ी कार्रवाई कर सोने की तस्करी का खुलासा किया है. डीआरआई ने जयपुर में चार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 किलो 200 ग्राम सोना जब्त किया है. इसका बाजार मूल्य 1.56 करोड़ रुपये है. डीआरआई के मुताबिक जयपुर के मनोहरपुर टोल प्लाजा के पास इन तस्करों को दबोचा गया है. डोमेस्टिक एयरपोर्ट के जरिए इसकी तस्करी करने की कोशिश की जा रही थी.
डीआरआई ने एक कार में सवार चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो तस्कर यह सोना विदेश से लेकर आए थे. वहीं दो तस्कर इस सोने को लेने दिल्ली से आए थे. यह सोना मस्कट और दुबई से लाया गया था. डीआरआई ने गोल्ड स्मगलिंग एक्ट के तहत चारों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. कार्रवाई को अंजाम शनिवार देर रात को दिया गया. अधिकारी आरोपी गोल्ड तस्करों से पूछताछ कर रहे हैं. डीआरआई ने इससे पहले शुक्रवार रात को जयपुर से करोड़ों रुपये की ई-सिगरेट पकड़ी थी.
दूसरी तरफ जलदाय विभाग (PHED) में अधिकारियों और कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश पर जाने के बाद सरकार ने सख्त रुख अपना लिया है. अब नियमों की अनदेखी कर सामूहिक अवकाश पर जाने पर सख्ती की की जाएगी. PHED शासन सचिव डॉ समित शर्मा ने इसको लेकर नोटिस जारी किया है. वहीं मुख्यालय छोड़ने की स्वीकृति और इंजीनियर्स-कार्मिकों का रिकॉर्ड भी तलब किया गया है. सरकार ने भी जिम्मेदारों से जवाब तलब किया है. अब बिना समक्ष अधिकारी की स्वीकृति के अवकाश नहीं दिए जाएंगे. नियमों की अवहेलना करने पर संबंधित अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
अधिक पढ़ें …