Rajasthan News Live Update: आज आएगी शहीद की पार्थिव देह, हाईकोर्ट होगा पेपरलेस, सवाई माधोपुर में बारिश

जयपुर. युद्धपोत ब्रह्मपुत्र में आग हादसे में शहीद हुए राजस्थान के झुंझुनूं के डांगर गांव निवासी नेवी के जवान सितेन्द्र सिंह की पार्थिव देह आज उनके पैतृक गांव लाई जाएगी. वहां उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. चार दिन पहले 21 जुलाई को मुंबई (महाराष्ट्र) के नेवी डॉकयार्ड में मेंटेनेंस के लिए खड़े आईएनस में ब्रह्मपुत्र में आग लग गई थी. उसमें सिंह शहीद हो गए थे. 23 साल के जवान सितेंद्र सिंह सांखला 2018 में भर्ती हुए थे.
राजस्थान हाईकोर्ट अब पूरी तरह से पेपरलेस होगा. हाईकोर्ट परिसर में आज हाईटेक तकनीकी का शुभारंभ किया जाएगा. चीफ जस्टिस एमएम श्रीवास्तव इसका शुभारंभ करेंगे. हाईकोर्ट में अब ई-फाइलिंग अनिवार्य हो जाएगी. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार हाईकोर्ट को तकनीकी रूप से सुदृढ़ किया जा रहा है. हाईकोर्ट में ई सुविधा केन्द्र का आज सुबह 10 बजे उद्घाटन किया जाएगा. इसमें सीजेआर समेत हाईकोर्ट के सभी न्यायाधीश कार्यक्रम में शामिल होंगे.
अधिक पढ़ें …