Rajasthan News Live Update: नाबालिग लड़की का अपहरण कर चलती कार में किया रेप, ऑपरेशन थिएटर में लगी आग

जयपुर. गुजरात से सटे राजस्थान के सिरोही जिले के शिवगंज इलाके से सनसनीखेज खबर सामने आई है . वहां एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया. बाद में उससे चलती कार में रेप की वारदात को अंजाम दिया गया. आरोपी शनिवार देर रात को लड़की को उसके घर से जबरन उठा ले गए. वारदात को अंजाम देने के बाद उसे सुनसान रोड पर छोड़कर फरार हो गए. फिर वह जैसे-तैसे करके अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी. पीड़िता के परिजनों इस संबंध में नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट में केस दर्ज किया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.
झुंझुनूं के नवलगढ़ के सरकारी अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में शनिवार रात को अचानक आग लग गई. आग लगने से अस्पताल में धुआं ही धुआं हो गया और लाइट गुल हो गई. इससे वहां हड़कंप मच गया. ऑपरेशन थिएटर के पास स्थित वार्ड में महिलाएं और बच्चे भर्ती थे. सूचना पर अस्पताल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और दमकल को सूचित किया. बाद में करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने का कारण शॉट सर्किट होना बताया जा रहा है. सीएम भजनलाल शर्मा आज सुबह 10 बजे राजधानी जयपुर में राजपुरोहित समाज के छात्रावास का उद्घाटन करेंगे.
अधिक पढ़ें …