Rajasthan News Live Update: नागौर पुलिस की सामने आई जुआरियों से मिलीभगत, पत्नी के गम में पति ने दी जान
जयपुर. नागौर में पुलिसकर्मियों की जुआरियों से मिलीभगत सामने आई है. उसके बाद पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने डीएसटी के तीन पुलिसकर्मियो को सस्पेंड कर दिया है. इन पुलिसकर्मियों पर जुआरियों से वसूली करने का आरोप है. जुआरियों से मिलीभगत का यह मामला रोल थाना इलाके से जुड़ा है. डीएसटी की टीम ने हाल ही में वहां दबिश दी थी लेकिन किसी भी जुआरी को गिरफ्तार नहीं किया. उसके बाद इस मामले में एक व्यक्ति ने केस दर्ज कराया था.
पुलिस की जुआरियों से मिलीभगत का केस सामने आने के बाद एसपी ने इसकी जांच करवाई. बाद में पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध मिलने पर दबिश देने वाले तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया. दूसरी तरफ नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौर पुलिस पर वसूली करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने उच्च अधिकारियों पर भी मिलीभगत का भी आरोप लगाया है. इसको लेकर बेनीवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट भी डाली है.
अधिक पढ़ें …