Rajasthan News Live Update: भारी बारिश से खौफ के साए में राजस्थान, प्रदेशभर में छाया देशभक्ति का रंग

जयुपर. राजस्थान में हो रही भारी बारिश ने लोगों का जीन मुहाल कर दिया है. जयपुर में बुधवार शाम को हुई भारी बारिश ने पूरे शहर को जाम कर दिया. वहीं भरतपुर और डीग इलाके में भी बारिश के कारण वहां सबकुछ अस्त-व्यस्त हो गया. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का यह दौर अभी तीन चार दिन तक जारी रहेगा. आज प्रदेश जयपुर और जोधपुर समेत 18 जिलों में भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. आज पूरे प्रदेश में आजादी का जश्न जोश शोर से मनाया जा रहा है. घर-घर तिरंगा लहराया जा रहा है. राज्यस्तरीय मुख्य आयोजन जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित हो रहा है.
जयपुर में बुधवार शाम को हुई भारी बारिश से पूरा शहर ठहर गया. भारी बारिश के चलते रात को गलता की पहाड़ी पर बना छोटा तालाब टूट गया. इसके कारण पहाड़ी की तलहटी में बसी गणेश नगर बस्ती में पानी घुस गया. लेकिन SDRF के रेस्क्यू टीम के जवानों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. एनीकट के टूटने की सूचना पर SDRF की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई थी. तत्काल स्थानीय प्रशासन की मदद से जेसीबी मशीनें बुलाई गई. उसके बाद पानी के बहाव को नाले की तरफ मोड़ा गया.
अधिक पढ़ें …