Rajasthan News Live Update: पूरे राजस्थान में योग की धूम, श्रीगंगानगर में किसान आज घेरेंगे कलेक्ट्रेट

जयपुर. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज राजधानी जयपुर से लेकर पूरे प्रदेश में योग अभ्यास किया जा रहा है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में सीएम भजनलाल शर्मा ने शिरकत की. वहीं 23 मंत्रियों ने अपने-अपने प्रभार वाले इलाके में योग को बढ़ावा देने के लिए आमजन के साथ योग किया. श्रीगंगानगर में गंगनहर में सिंचाई के पानी की कमी से किसान परेशान आज जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करेंगे.
सिंचाई के पानी की कमी से त्रस्त किसानों ने 24 जून को श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ मंडिया बंद रखने की घोषणा की है. उसके बाद भी उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो उन्होंने 28 जून को चक्काजाम करने की घोषणा की है. किसानों को अभी 2500 क्यूसेक के बजाय महज 1200 क्यूसेक पानी मिल रहा है. किसान पिछले कई दिनों से उनके हिस्से का निर्धारित पानी देने की मांग कर रहे हैं.
राजधानी जयपुर में ‘शुद्ध आहार-मिलावट पर वार’ अभियान जारी है. इसके तहत खाद्य सुरक्षा विभाग ने गुरुवार को नकली घी की शिकायत को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. विभाग के अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा के मुताबिक एक ग्राहक ने प्रो वेदिक घी को लेकर शिकायत की थी. टीम ने 450 लीटर प्रो वैदिक घी सीज किया है. उसके बाद विभाग की टीम कार्रवाई के लिए मालवीय नगर स्थित डी मार्ट पहुंची थी. वहां से 40 लीटर नकली सरस घी भी सीज किया गया है.
अधिक पढ़ें …