Rajasthan News Live Updates: बाड़मेर आंदोलन और कोहरे का कहर

Last Updated:January 07, 2026, 08:19 IST
Rajasthan News Live: राजस्थान में आज बड़ी खबरें सुर्खियों में हैं. बाड़मेर में धोरीमन्ना और गुड़ामालानी को बालोतरा जिले में जोड़ने के विरोध में हेमाराम चौधरी के नेतृत्व में पांचवें दिन भी धरना जारी रहा. वहीं, सिरोही में पुलिस की नाक के नीचे से 1.26 करोड़ की अवैध शराब गुजरात पहुँच गई, जिसे वहां की पुलिस ने जब्त किया है. इसके अलावा, पश्चिमी राजस्थान और जोधपुर में भीषण कोहरे के कारण विजिबिलिटी 5 मीटर रह गई है, जिससे यातायात और सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
ख़बरें फटाफट
Rajasthan News Live Updates
Rajasthan News Live: बाड़मेर और बालोतरा जिलों की सीमाओं के पुन: सीमांकन का विरोध तेज हो गया है. धोरीमन्ना और गुड़ामालानी को बालोतरा जिले में शामिल करने के विरोध में पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी के नेतृत्व में धरना दिया जा रहा है. आज धरने का पांचवां दिन है. कड़कड़ाती ठंड के बावजूद आंदोलनकारी रात भर धरना स्थल पर डटे रहे.
सिरोही: करोड़ों की अवैध शराब गुजरात पहुंची, पुलिस पर सवालसिरोही से सटी मंडार बॉर्डर के रास्ते गुजरात पहुंची करोड़ों की अवैध शराब ने राजस्थान पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. गुजरात की पंथावड़ा पुलिस ने एक ट्रेलर से 1.26 करोड़ रुपए मूल्य की 18,060 विदेशी शराब की बोतलें बरामद की हैं. इतनी बड़ी खेप सिरोही के कई थानों के सामने से गुजर गई और स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगी. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि सिरोही पुलिस की भूमिका की जांच की मांग उठ रही है.
जोधपुर: कोहरे और ठंड का सितमपश्चिमी राजस्थान में ठंड के साथ-साथ भीषण कोहरे ने जनजीवन प्रभावित किया है. हवा में उच्च आर्द्रता के कारण ग्रामीण इलाकों में विजिबिलिटी घटकर मात्र 5 मीटर रह गई है. सड़कों पर वाहन रेंगने को मजबूर हैं. चालकों को दिन में भी हेडलाइट जलाकर सफर करना पड़ रहा है.
About the Authorvicky Rathore
Vicky Rathore is a multimedia journalist and digital content specialist with 8 years of experience in digital media, social media management, video production, editing, content writing, and graphic, A MAJMC gra…और पढ़ें
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
January 07, 2026, 08:19 IST
homerajasthan
Rajasthan News Live: बाड़मेर-बालोतरा सीमा विवाद, सिरोही शराब तस्करी कांड…



