Rajasthan News LIVE : आज बंद रहेंगे भीलवाड़ा और जैसलमेर, विधानसभा में मचेगा बवाल!, पढ़ें बड़ी खबरें

Last Updated:March 10, 2025, 08:03 IST
Rajasthan News LIVE : राजस्थान में आज अलग-अलग मामलों को लेकर भीलवाड़ा और जैसलमेर जिला मुख्यालयों पर बंद का आह्वान किया गया है. जयपुर रेप केस में आज विधानसभा में हंगामा होने के आसार जताए जा रहे हैं. जयपुर में पर…और पढ़ें
राजस्थान की हर हलचल की यहां पढ़ें अपडेट.
हाइलाइट्स
भीलवाड़ा और जैसलमेर में आज बंद का आह्वान किया गया है.जयपुर रेप केस पर विधानसभा में हंगामे की संभावना.जैसलमेर में ‘राजस्थान ट्री प्रोटेक्शन’ एक्ट की मांग.
Rajasthan News LIVE : कैफे कांड जैसे मामलों को लेकर भीलवाड़ा में सकल हिन्दू समाज आक्रोशित हो गया है. प्रदेश के बिजयनगर, टोंक और भीलवाड़ा में सामने आए ऐसे केसेज के खिलाफ सकल हिन्दू समाज एकजुट हो गया है. कैफे कांड जैसी घटनाओं के खिलाफ आज सकल हिंदू समाज में संत समाज की ओर से भीलवाड़ा बंद का आह्वान किया गया है. शहर के विभिन्न इलाकों के लोग आज सुबह 11:30 से गेस्ट हाउस चौराहे पर पहुंचकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए बजरंगी चौराहा पहुंचेगे. वहां दोपहर 2 बजे विशाल आक्रोश सभा रखी गई है. सभा को संतों की ओर से संबोधित किया जाएगा.
Rajasthan News LIVE : आज जैसलमेर शहर भी रहेगा बंदभीलवाड़ा के अलावा आज जैसलमेर शहर भी बंद रहेगा. जैसलमेर के बंद समर्थकों की मांग है कि ‘राजस्थान ट्री प्रोटेक्शन’ एक्ट पारित किया जाए. यह बंद बिश्नोई समाज की ओर से बुलाया गया है. इस बंद को शहर की 36 कौम के मौजिज लोगों और व्यापार मंडल ने समर्थन दिया है. इसके चलते जैसलमेर का काफी हद तक बाजार बंद रहेगा. समाजसेवी भी प्रदर्शन स्थल पहुंचेगें. यहां गड़ीसर सर्किल से जुलूस निकालकर लोग जिला कलेक्ट्रेट जाएंगे. वहां जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 10, 2025, 07:29 IST
homerajasthan
राजस्थान : आज बंद रहेंगे भीलवाड़ा और जैसलमेर, विधानसभा में मचेगा बवाल!