Rajasthan News: Mount Abu Weather Update | Sirohi 3 Crore Scam | Jaipur Factory Fire

Last Updated:November 27, 2025, 08:40 IST
Rajasthan News live: माउंट आबू में बादल और बढ़ते तापमान ने मौसम सुहाना बना दिया है. सिरोही में BDO की मनमानी और 3 करोड़ के फर्जी पट्टा घोटाले का बड़ा खुलासा हुआ है. जयपुर में भुजिया फैक्ट्री में आग लगी, जबकि बानसूर में बाइक फिसलने से युवक घायल हुआ.
ख़बरें फटाफट
Rajasthan News Live
Rajasthan News live: माउंट आबू की वादियों ने बादलों से चादर ओढ़ रखी है. यहाँ तापमान में लगातार चौथे दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे लोगों को सर्दी से कुछ राहत मिल रही है. हालाँकि, मौसम विभाग के अनुसार, आसमान साफ होने के बाद तापमान में गिरावट आने की संभावना है.
सिरोही: पंचायत समिति BDO का अजीबो-गरीब कारनामासिरोही में एक पंचायत समिति BDO का अजीबो-गरीब कारनामा सामने आया है. BDO ने पीड़ित का पक्ष सुने बिना ही उसके खिलाफ नियम विरुद्ध कार्यवाही कर दी. BDO के इस कारनामे के कारण जिले में पंचायती समिति की कार्यशैली धूमिल हुई है. पीड़ित ने न्यायालय में शरण माँगी है और लापरवाही बरतने वाले BDO के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है. यह BDO पिछले लंबे समय से विवादों में चल रहा है. यह पीड़ित ग्राम पंचायत में हुए 3 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए सबूत के साथ कोर्ट में प्रस्तुत हुआ है. इस मामले में ग्राम पंचायत में 260 फर्जी पट्टे बनाकर उच्च अधिकारियों को पेश किए गए थे. यह पंचायती राज विभाग में अब तक का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार का मामला बताया जा रहा है.
जयपुर: अजमेर रोड पर भुजिया फैक्ट्री में आगजयपुर में अजमेर रोड स्थित पुरानी चूंगी के पास भुजिया फैक्ट्री में आग लगने की सूचना है. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियाँ मौके के लिए रवाना हो गई हैं. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
बानसूर (कोटपूतली): बाइक फिसलने से युवक घायलबानसूर (कोटपूतली) के अलवर रोड पर दांतली पहाड़ी के पास एक दुर्घटना हुई. सड़क पर अचानक जानवर आने से एक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई. इस हादसे में बाइक सवार घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
November 27, 2025, 08:40 IST
आबू में मौसम बदला, सिरोही में पंचायत घोटाला, जयपुर में भुजिया फैक्ट्री में…



