Rajasthan News: महाकुंभ के चलते उत्तरी-पश्चिम रेलवे ने ये 22 ट्रेनें की कैंसिल, 2 फ्लाइट भी होने जा रही हैं बंद , जानें डिटेल

Last Updated:February 25, 2025, 14:53 IST
Rajasthan Railway News: महाकुंभ की चलते उत्तर-पश्चिम रेलवे ने राजस्थान में 22 ट्रेनों को कैंसिल किया है और एक ट्रेन का रूट बदला हैं जिससे हजारों लोगों की यात्रा पर प्रभाव पड़ने वाला है. रेलवे के अधिकारियों के म…और पढ़ें
महाकुंभ के चलते उत्तरी पश्चिम रेलवे ने 22 ट्रेनों को कैंसिल किया
हाइलाइट्स
महाकुंभ के कारण राजस्थान में 22 ट्रेनें कैंसिल की गईं.जयपुर से प्रयागराज की 2 फ्लाइट्स 1 मार्च से बंद होंगी.यात्रियों को यात्रा में असुविधा का सामना करना पड़ेगा.
जयपुर:- प्रयागराज में भव्य और दिव्य महाकुंभ मेला लगा हुआ है. भक्तों की भारी भीड़ यहां स्नान के लिए पहुंच रही है. ऐसे में हर शहर के रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टेशन पर लोगों की भीड़ ही भीड़ दिखाई दे रही हैं. तो वहीं महाकुंभ की वजह से रेलवे की कई ट्रेनों पर भी प्रभाव पड़ रहा है, जिसकी वजह से रेलवे द्वारा कई ट्रेनों को लगातार कैंसिल भी किया जा रहा है. इसी क्रम में अब राजस्थान में भी महाकुंभ का प्रभाव देखने को मिल रहा हैं, इसके चलते उत्तर-पश्चिम रेलवे ने भी राजस्थान में 22 ट्रेनों को कैंसिल किया है और एक ट्रेन का रूट बदला है, जिससे हजारों लोगों की यात्रा पर प्रभाव पड़ने वाला है.
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक महाकुंभ के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए ट्रेनों को कैंसिल करने का निर्णय लिया है, जयपुर, जोधपुर समेत राजस्थान के अन्य शहरों से प्रयागराज और पूर्वी भारत की ओर जाने वाले यात्रियों को इससे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आपको बता दें रेलवे की ओर से कई ट्रेनों के रेक का उपयोग महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों के संचालन में किया जा रहा है और कई ट्रेनों की कैंसिलेशन अवधि में बढ़ोतरी की गई है.
उत्तरी पश्चिमी रेलवे ने ये ट्रेनें की कैंसिल महाकुंभ की भीड़ के चलते उतरी पश्चिम रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, जिसमें 27 फरवरी से 5 मार्च तक जींद-हिसार ट्रेन को कैंसिल किया गया हैं, इसके अलावा 28 फरवरी से 6 मार्च तक हिसार-नई दिल्ली ट्रेन, 1 से 7 मार्च तक हिसार-जींद ट्रेन, 27 फरवरी से 5 मार्च तक दिल्ली-रेवाड़ी ट्रेन, 27 फरवरी से 5 मार्च तक रेवाड़ी-दिल्ली ट्रेन, 24 से 28 फरवरी तक मथुरा-अलवर ट्रेन, 24 से 28 फरवरी तक अलवर-मथुरा ट्रेन, 24 से 28 फरवरी तक मथुरा-जयपुर ट्रेन, 24 से 28 फरवरी तक जयपुर-मथुरा ट्रेन, 24 से 28 फरवरी तक आगरा फोर्ट-अजमेर ट्रेन, 24 से 28 फरवरी तक अजमेर-आगरा फोर्ट ट्रेन, 24 और 26 फरवरी अजमेर-बूढ़ा पुष्कर ट्रेन, 24 और 26 फरवरी बूढ़ा पुष्कर-अजमेर ट्रेन, 25 और 26 फरवरी हावड़ा-जोधपुर ट्रेन, 24 और 25 फरवरी जोधपुर-हावड़ा ट्रेन, 24 फरवरी को हावड़ा-बीकानेर ट्रेन, 22, 23 और 26 फरवरी तक बीकानेर-हावड़ा ट्रेन, 26 फरवरी को बाड़मेर-हावड़ा ट्रेन, 28 फरवरी को हावड़ा-बाड़मेर ट्रेन, 27 फरवरी को बीकानेर-कोलकाता ट्रेन, 28 फरवरी को कोलकाता-बीकानेर ट्रेन को रद्द किया गया हैं.
1 मार्च से जयपुर से महाकुंभ की 2 फ्लाइट भी बंद होंगी महाकुंभ की वजह से ट्रेनों के अलावा जयपुर से प्रयागराज चलने वाली दो फ्लाइट भी बंद होने वाली हैं, एयरपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक जयपुर से प्रयागराज के लिए स्पाइसजेट एयरलाइंस की दो 2 फ्लाइट संचालित हो रही हैं, इसमें सुबह 7:30 बजे की फ्लाइट एसजी 2963 और शाम 5:05 बजे की फ्लाइट एसजी-2965 शामिल हैं, जो अब 1 मार्च से बंद हो जाएंगी. वहीं इसके अलावा एक जयपुर मुंबई फ्लाइट को भी बंद किया गया है, आपको बता दें जयपुर-मुंबई फ्लाइट 1 फरवरी से शुरू की गई थी, लेकिन अब एयरलाइन ने मुंबई की इस फ्लाइट को पूरी तरह से बंद कर दिया है, यह फ्लाइट मुंबई से सुबह 7:10 बजे जयपुर आती थी, जो वापसी में जयपुर से 7:55 बजे मुंबई जाती थी.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 25, 2025, 14:52 IST
homerajasthan
कुंभ के चलते राजस्थान में ये 22 ट्रेनें कैंसिल, 2 फ्लाइट भी होंगी जल्द रद्द!