Plantation In Agriculture College Campus – कृषि महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण

मानसून का समय पौधरोपण और बागवानी का उपयुक्त समय

जयपुर/ बीकानेर, 29 जून
कृषि महाविद्यालय बीकानेर के उद्यान विज्ञान विभाग की ओर से मंगलवार को पर्यावरण संरक्षण और पौधरोपण कार्यक्रम के तहत मीठे नीम के साथ कनेर और चांदनी के चालीस पौधे महाविद्यालय परिसर में लगाए गए। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आईपी सिंह के अनुसार जल संरक्षण और जल की एक एक बूंद की महत्ता को समझते हुए सभी पौधों को बूंद बूंद सिंचाई से पानी देने की व्यवस्था की गई है। डॉ. सिंह ने पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ एक पौधा लगाकर किया गया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. पीके यादव ने बताया कि नीम एक औषधीय प्रकृति का पौधा है जो इस भूभाग में छाया भी प्रदान करता है और मरुस्थलीय परिस्थिति में बहुत उपयोगी है। मानसून की दस्तक के समय पौधरोपण और बागवानी लगाने का अभी उपयुक्त समय है। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ.आरके नारोलिया ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा इस अभियान में प्रति वर्ष पौधरोपण और उनकी देखभाल में सहयोग किया जाता है। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रतिवर्ष ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों और किसानों को पौधरोपण के प्रति जागरुक करने का काम करती है।