Rajasthan News : डूंगरपुर में मिला पैंथर का टुकड़ों में शव, सिर-पैर गायब देख दहशत में गांववाले

Last Updated:October 26, 2025, 15:45 IST
डूंगरपुर जिले के आसपुर ब्लॉक के माल गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब खंडेश्वर महादेव मंदिर के पास झाड़ियों में पैंथर का क्षत-विक्षत शव मिला. सिर और चारों पैर गायब होने से शिकार की आशंका गहराई है. वन विभाग और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, जबकि ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
ख़बरें फटाफट
डूंगरपुर : डूंगरपुर जिले के आसपुर ब्लॉक के माल गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव के पास स्थित खंडेश्वर महादेव मंदिर के पास झाड़ियों में एक पैंथर का क्षत-विक्षत शव मिला. शव की हालत देखकर ग्रामीण दंग रह गए, क्योंकि पैंथर का सिर और चारों पैर गायब थे. ऐसे में यह साफ अंदेशा जताया जा रहा है कि पैंथर का शिकार किया गया है. जानकारी के अनुसार, सुबह कुछ ग्रामीण मंदिर की ओर जा रहे थे, तभी उन्होंने झाड़ियों में एक जानवर का शव देखा. पास जाकर देखा तो वह पैंथर था, लेकिन उसकी हालत बेहद खराब थी.
इसकी सूचना तुरंत वन विभाग और आसपुर थाना पुलिस को दी गई. कुछ ही देर में दोनों टीमें मौके पर पहुंचीं और इलाके को घेर लिया गया ताकि भीड़ वहां इकट्ठी न हो. वन विभाग की टीम ने मौके पर देखा कि शव कुछ दिन पुराना लग रहा है और उसके शरीर पर गहरे घाव और चोट के निशान थे. सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि पैंथर का सिर और चारों पैर गायब थे. इससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि या तो शिकारियों ने पैंथर को मारकर उसके अंग निकाल लिए, या फिर किसी अन्य कारण से उसकी मौत के बाद शव के हिस्से जानवरों द्वारा खाए गए.
पैंथर की मौत पर सस्पेंस गहरायावन विभाग की शुरुआती जांच में शिकार की आशंका ज्यादा प्रबल मानी जा रही है. फिलहाल पैंथर के शव को कब्जे में लेकर आसपुर फॉरेस्ट ऑफिस में लाया गया है. यहां उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा ताकि मौत की सही वजह का पता चल सके. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय होगा कि पैंथर की मौत शिकार से हुई या किसी अन्य कारण से. वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि घटना बेहद गंभीर है और जांच के लिए टीम गठित की गई है.
डूंगरपुर में शिकारियों का आतंकआसपास के इलाकों में वन्यजीव संरक्षण कानून के तहत सख्त निगरानी रखी जाएगी. इलाके में कैमरा ट्रैप लगाने की भी तैयारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि पैंथर कब और किन परिस्थितियों में मरा. इस घटना के बाद ग्रामीणों में डर और आक्रोश दोनों देखने को मिला. लोगों का कहना है कि अगर इलाके में पैंथर का शिकार हुआ है तो यह वन विभाग की बड़ी लापरवाही है. ग्रामीणों ने मांग की है कि शिकारियों को जल्द पकड़ा जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिले के जंगलों में पैंथर और तेंदुए की आवाजाही बढ़ी है, लेकिन साथ ही शिकार की घटनाएं भी सामने आ रही हैं.
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
October 26, 2025, 15:45 IST
homerajasthan
डूंगरपुर में पैंथर का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी, शिकार की आशंका
 


