National

बीजेपी की टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं मोहम्मद शमी, जानिए किस सीट से होंगे प्रत्याशी | Mohammed Shami can contest Lok Sabha elections 2024 from Basirhat, Bengal on BJP ticket

मुसलमानों को साधने की कोशिश

बता दें कि मोहम्मद शमी ने एक तेज गेंदबाज के रूप में राष्ट्रीय ख्याति हासिल की और वह अभी भी बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। राजनीति के जानकार मानते हैं कि भाजपा शमी को पश्चिम बंगाल से चुनाव लड़ना चाहती है। इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि अगर शमी बंगाल से लोकसभा का चुनाव लड़ते हैं तो इसके वजह से बीजेपी को बंगाल में अल्पसंख्यक सीटों पर जीत मिल सकती है। वहीं, पूरे देश के मुसलमानों में भी बीजेपी को लेकर एक सकारात्मक माहौल बनेगा।

shami_mo.jpg

 

बशीरहाट से लड़ सकते हैं चुनाव

भाजपा को कवर करने वाले पत्रकार बताते हैं कि बीजेपी शमी को बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र से मैदान में उतारना चाहती है। यह निर्वाचन क्षेत्र अभी बहुत संवेदनशील है। जिस संदेशखाली से हाल में महिलाओं के साथ अत्याचार के खौफनाक मामले सामने आए वह बशीरहाट सीट में ही आता है। इस निर्वाचन क्षेत्र में अल्पसंख्यक वोटों की संख्या सर्वाधिक है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि शमी को मैदान में उतारना पीएम मोदी का मास्टरस्ट्रोक होगा क्योंकि वह अब भारतीय क्रिकेट के ट्रेंडिंग हीरो में से एक हैं।

shami_with_yogi.jpg

 

विश्वकप हारे लेकिन दिलों पर छाए शमी

पिछले साल हुए विश्व कप में शमी ने शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि इंडिया विश्वकप का फाइनल हार गई थी। लेकिन शमी ने अपने प्रदर्शन के दम पर लोगों के दिलों पर छा गए। 33 साल के शमी ने विश्व कप में कुल 7 मैच खेले और 24 विकेट झटके। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन कर 57 रन देकर 7 विकेट झटके थे जो कि 50 ओवरों के विश्व कप इतिहास में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा अब तक का सर्वश्रेष्ठ विकेट रिकॉर्ड है। शमी ने इस टूर्नामेंट में 3 बार पांच विकेट लिए। हालांकि विश्वकप में हार मिलने के बाद भी उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शमी से मुलाकात की थी। इतना ही नहीं उन्होंने घोषणा की थी कि शमी के पैतृक गांव अमरोहा में एक क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा।

shami_with_pm.jpg

 

हार के बाद पीएम मोदी ने शमी को लगाया था गले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब फाइनल हारने के बाद टीम के सदस्यों को सांत्वना देने के लिए क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में गए तो उन्होंने शमी को गले लगाया था, जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया था। शमी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी. इसके अलावा, हाल ही में पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर शमी की सराहना की थी। उन्होंने शमी की सर्जरी के बाद उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। इसके बाद शमी ने पीएम को धन्यवाद अदा किया था।

सौरव गांगुुली को भी लड़ाना चाहती थी बीजेपी

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब बीजेपी किसी स्टार क्रिकेटर को चुनाव लड़ाना चाहती है। इससे पहले भी 2021 के बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान को चुनाव लड़ाना चाहती थी। लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था। वहीं, सौरव गांगुली ने बुधवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात कर नई अटकलों को हवा दे दिया है।

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में दिखेगा नारी शक्ति का दबदबा, इन चेहरों पर दांव लगाएगी पार्टी

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj