बीजेपी की टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं मोहम्मद शमी, जानिए किस सीट से होंगे प्रत्याशी | Mohammed Shami can contest Lok Sabha elections 2024 from Basirhat, Bengal on BJP ticket

मुसलमानों को साधने की कोशिश
बता दें कि मोहम्मद शमी ने एक तेज गेंदबाज के रूप में राष्ट्रीय ख्याति हासिल की और वह अभी भी बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। राजनीति के जानकार मानते हैं कि भाजपा शमी को पश्चिम बंगाल से चुनाव लड़ना चाहती है। इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि अगर शमी बंगाल से लोकसभा का चुनाव लड़ते हैं तो इसके वजह से बीजेपी को बंगाल में अल्पसंख्यक सीटों पर जीत मिल सकती है। वहीं, पूरे देश के मुसलमानों में भी बीजेपी को लेकर एक सकारात्मक माहौल बनेगा।

बशीरहाट से लड़ सकते हैं चुनाव
भाजपा को कवर करने वाले पत्रकार बताते हैं कि बीजेपी शमी को बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र से मैदान में उतारना चाहती है। यह निर्वाचन क्षेत्र अभी बहुत संवेदनशील है। जिस संदेशखाली से हाल में महिलाओं के साथ अत्याचार के खौफनाक मामले सामने आए वह बशीरहाट सीट में ही आता है। इस निर्वाचन क्षेत्र में अल्पसंख्यक वोटों की संख्या सर्वाधिक है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि शमी को मैदान में उतारना पीएम मोदी का मास्टरस्ट्रोक होगा क्योंकि वह अब भारतीय क्रिकेट के ट्रेंडिंग हीरो में से एक हैं।

विश्वकप हारे लेकिन दिलों पर छाए शमी
पिछले साल हुए विश्व कप में शमी ने शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि इंडिया विश्वकप का फाइनल हार गई थी। लेकिन शमी ने अपने प्रदर्शन के दम पर लोगों के दिलों पर छा गए। 33 साल के शमी ने विश्व कप में कुल 7 मैच खेले और 24 विकेट झटके। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन कर 57 रन देकर 7 विकेट झटके थे जो कि 50 ओवरों के विश्व कप इतिहास में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा अब तक का सर्वश्रेष्ठ विकेट रिकॉर्ड है। शमी ने इस टूर्नामेंट में 3 बार पांच विकेट लिए। हालांकि विश्वकप में हार मिलने के बाद भी उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शमी से मुलाकात की थी। इतना ही नहीं उन्होंने घोषणा की थी कि शमी के पैतृक गांव अमरोहा में एक क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा।

हार के बाद पीएम मोदी ने शमी को लगाया था गले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब फाइनल हारने के बाद टीम के सदस्यों को सांत्वना देने के लिए क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में गए तो उन्होंने शमी को गले लगाया था, जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया था। शमी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी. इसके अलावा, हाल ही में पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर शमी की सराहना की थी। उन्होंने शमी की सर्जरी के बाद उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। इसके बाद शमी ने पीएम को धन्यवाद अदा किया था।
सौरव गांगुुली को भी लड़ाना चाहती थी बीजेपी
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब बीजेपी किसी स्टार क्रिकेटर को चुनाव लड़ाना चाहती है। इससे पहले भी 2021 के बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान को चुनाव लड़ाना चाहती थी। लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था। वहीं, सौरव गांगुली ने बुधवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात कर नई अटकलों को हवा दे दिया है।