Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने लालगढ़ महाविद्यालय में कर्मचारियों की कमी पर जताई चिंता

Last Updated:May 21, 2025, 18:08 IST
Education in Rajasthan: श्रीगंगानगर के लालगढ़ में राजकीय महाविद्यालय साढ़े चार करोड़ की लागत से बना, लेकिन स्थाई कर्मचारी नहीं हैं. गेस्ट फैकल्टी के भरोसे चल रहा है. मुख्य गेट अनुपयोगी है, प्रवेश पिछले दरवाजे स…और पढ़ेंX
Education in Rajasthan
हाइलाइट्स
गेस्ट फैकल्टी के भरोसे चल रहा लालगढ़ का राजकीय महाविद्यालय.महाविद्यालय में 21 पद स्वीकृत, लेकिन स्थाई कर्मचारी नहीं.मुख्य गेट अनुपयोगी, प्रवेश पिछले दरवाजे से हो रहा है.
Education in Rajasthan: राजस्थान सरकार ने शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए प्रदेश में कई महाविद्यालय खोले, जिसमें लालगढ़ का राजकीय महाविद्यालय भी शामिल है. सरकार ने साढ़े चार करोड़ रुपये की लागत से इस महाविद्यालय की बिल्डिंग का निर्माण करवाया, लेकिन 21 पद स्वीकृत होने के बाद भी आज तक कोई स्थाई कर्मचारी नहीं मिला. इस वजह से महाविद्यालय केवल गेस्ट फैकल्टी टीचर्स के भरोसे चल रहा है.
गेस्ट फैकल्टी टीचर्स की व्यवस्थाइतना ही नहीं, महाविद्यालय का मुख्य गेट और दरवाजा सड़क की विपरीत दिशा में बनाया गया है, जिससे इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है. यह दरवाजा न तो विद्यार्थियों के लिए उपयुक्त है और न ही स्टाफ के लिए, इसलिए भवन में प्रवेश पिछले दरवाजे से हो रहा है. कार्यवाहक प्रधानाचार्य देवेंद्र शर्मा से बात करने पर उन्होंने बताया कि उन्हें यहां अस्थाई तौर पर प्रशासक लगाया गया है. केवल पांच गेस्ट फैकल्टी टीचर्स की व्यवस्था है, जो अपने दो-दो घंटे के हिसाब से पढ़ाई कराते हैं और चले जाते हैं.
लोकेशन का पता नहीं चलतासेवानिवृत्त अध्यापक जगदीश दोवण ने कहा कि पूर्व विधायक जगदीश चंद्र जागिड़ के कार्यकाल में यह कॉलेज स्वीकृत हुआ और बनकर तैयार भी हो गया था, लेकिन एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी यहां 21 पद स्वीकृत हैं, लेकिन एक भी स्थाई कर्मचारी नहीं लगाया गया है. जल्द ही यहां स्थाई कर्मचारी लगाए जाएं और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं. कॉलेज के मुख्य गेट की बात करें तो वह अनुपयोगी है, जिससे इसकी लोकेशन का पता नहीं चलता.
यह भी पढ़े
Dragon Fruit Farming: किसानों की हो गई बल्ले-बल्ले…पथरीली जमीन से निकला कमाई का जादू, जानें कैसे
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंhomerajasthan
छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़…गेस्ट टीचर्स के भरोसे चल रहा ये कॉलेज