Rajasthan News: रद्द हो सकती है राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा, RPSP के सदस्यों ने ही लीक किया था पेपर, CM लेंगे आखिरी फैसला
जयपुर: राजस्थान में सब इसंपेक्टर भर्ती परीक्षा का आयोजन करने वाली संस्था आरपीएसपी के दो सदस्यों ने ही परीक्षा का पेपर लीक किया था. इस खुलासे के बाद अब इस भर्ती परीक्षा पर रद्द होने की तलवार लटक गई है. इस परीक्षा को रद्द करने को लेकर रिपोर्ट पुलिस ने राज्य सरकार को भेज दी है.अब मुख्यमंत्री फैसला करेंगे कि इस परीक्षा को रद्द करना है या नहीं? आरपीएसपी के दो पूर्वल सदस्य रामू राईका औऱ बाबूलाल कटारा के साथ 42 ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों समेत 70 लोगों को एसओजी इस पेपरलीक में गिरफ्तार कर चुकी है. अब कटारा और राईका को आमने सामने बैठाकर पूछताछ की जा रही है.
गिरफ्तार किये गए रामू राईका औऱ बाबूलाल कटारा से पूछताछ के बाद ही साफ होगा कि पिछली गहलोत सरकार के मंत्रियोे की इस पेपरलीक में भूमिका थी या नही. बता दें कि 859 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के समय सिंतबर 2021 में किया गया था. आरपीएसी के पूर्व सदस्य रामूराम राईका का एक सम्मेलन का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे दावा करते दिख रहे हैं कि उन्होने अपने समाज के कितने ही लोगों को सब इंसपेक्टर बना दिया. इसके बाद जब जांच हुई तो 2021 की सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा सवालों के घेरे में आ गई.
सरेआम किया था खुलासासोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में राजस्थान लोकसेवा आयोग का पूर्व सदस्य रामू राम राईका ने अपने समाज के लोगो को बनाने यानी नौैकरियां देने का दावा किया था. जोधपुर में अगस्त 2023 में राईका समाज के एक सम्मेलन में रामू राईका ने भाषण में ये दावा किया था. राईका की आरपीएसी के सदस्य के रुप में निय़ुक्ति 04 जुलाई 2018 को तत्कालीन वसुंधरा राजे सरकार ने की थी लेकिन उनका कार्यकाल 04 जुलाई 2018 तक रहा. यानी अशोक गहलोत की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार के वक्त तक. रामू राईका जितना दावा कर रहे हैं उससे बढ़कर कारनामा कर चुके हैं. रामू राईका ने 2021 में आयोजित की गई सब इंसपेक्टर भर्ती परीक्षा का पेपर परीक्षा से सात दिन पहले अपनी बेटी शोभा राईका और बेटे देवेश राईका को दिया था. शोभा राईका इस भर्ती में टॉपर थी. उसकी पांचवी रैंक थी और देवेश की 40वी रैंक. रामू राईका को इस परीक्षा का पेपर उपलब्ध कराया था आरपीएसपी के दूसरे सदस्य बाबूलाल कटारा ने. कटारा ही रामू राईका की बेटी के साक्षात्कार बोर्ड में थे. इस खुलासे के बाद एसओजी ने बाबूलाल कटारा को भी जयपुर सेंट्रल जेल से प्रोडेक्शन वांरट पर गिरफ्तार कर लिया है. अब दोनों से संयुक्त पूछताछ हो रही है.
शुरू हुई जांचसब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में दो तरह से फर्जीवाड़ा हुआ. एक पेपर लीक का और दूसरा डमी कैंडिडेट बिठाने का. जयपुर के सेंटर से पेपर लीक के खुलासे के बाद एसओजी ने जांच शुरु की थी. पहले सभी चयनित 859 ट्रेनी सब इंसपेक्टरों की एसओजी ने फिर परीक्षा ली. सभी को वही पेपर दिया गया, जिसे देकर वो चयनित हुए थे. इसमें फेल होने वाले ट्रेनी सब इंसपेक्टरों के चयन को लेकर जांच शुरु की गई. जांच में पेपर माफियओं की एक चैन मिली. बाबूलाल कटारा को इससे पहले वरिष्ठ अध्यक्षपाक भर्ती परीक्षा में भी पेपर लीक के आरोप में गिरफ्तार कि्या था. 2023 में आयोजित इस परीक्षा में कटारा ने पेपर एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल शेरसिहं को हाथ से लिखकर बेचा था. शेरसिंह ने फिर पेपर माफियाओं को बेचा. अब एसओजी पूछताछ कर रही है कि क्या कटारा ने इस बार भी खुद पेपर माफियाओं को पेपर बेचा था. इस बीच इस परीक्षा को रद्द करने की सिफारिश पुलिस ने सरकार से की है. आखिरी फैसला मुख्यमंत्री का होगा जो जल्द ही अपना निर्णय सुनाएंगे.
FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 17:26 IST