Rajasthan News: मेडिकल विभाग के तबादलों में नहीं चलेगी सिफारिश, सरकार लाएगी ट्रांसफर पॉलिसी, जानें प्रावधान
जयपुर. राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग में तबादलों में अब सिफारिश नहीं चलेगी. चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देशन में विभाग ने एक ट्रांसफर पॉलिसी तैयार की है. इस पॉलिसी के लागू होने के बाद ना तो डेपुटेशन होगा और ना ही एक पद पर दो-दो कार्मिकों को लगाने की व्यवस्था रहेगी. पॉलिसी की खास बात यह है कि इसमें पिछड़े जिलों में काम करने वाले कर्मचारियों को एक्सट्रा अलाउंस दिए जाने का प्रावधान किया गया है. पॉलिसी के लागू होने से पहले ही ये चर्चाओं में है.
राजस्थान में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इसके लिए राज्य सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है. प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों में रिक्त पदों की समस्या सुलझाने के लिए भर्तियों के साथ ही एक ट्रांसफर पॉलिसी लाई जा रही है. इस ट्रांसफर पॉलिसी के अनुसार अब विभाग में जो भी भर्तियां होंगी उन कार्मिकों की पोस्टिंग सबसे पहले रिक्त पदों पर ही की जाएगी. इसके अलावा विभाग ने डेपुटेशन की व्यवस्था को भी खत्म करने का मन बना लिया है.
दो-दो कार्मिकों को लगाए जाने की व्यवस्था भी नहीं चलेगीअब एक ही पद पर दो-दो कार्मिकों को लगाए जाने की व्यवस्था भी नहीं चलेगी. इससे कार्मिकों की पोस्टिंग में सिफारिश स्वत: ही खत्म हो जाएगी. इसके अलावा कर्मचारियों को आकर्षित करने के लिए अभावग्रस्त जिलों में काम करने पर एक्सट्रा अलाउंस भी दिया जाएगा. ट्रांसफर पॉलिसी के अनुसार एक जगह पर दो साल पूरे करने पर ही कार्मिक तबादले के लिए पात्र होंगे. हालांकि कार्मिकों के इंटरचेंज करने पर भी विचार चल रहा है.
पूरी प्रक्रिया राज हेल्थ पोर्टल के जरिए ही हो सकेगीपॉलिसी के अनुसार तबादलों की पूरी प्रक्रिया राज हेल्थ पोर्टल के जरिए ही हो सकेगी. पॉलिसी के अनुसार कर्मचारियों को वरिष्ठता के अनुसार अलग अलग कैटेगरी में वर्गीकृत किया जाएगा. नई ट्रांसफर पॉलिसी के तहत विशेष योग्यजन, विधवा, परित्यक्ता, एकल महिला, पति-पत्नि, भूतपूर्व सैनिक, नेशनल प्लेयर, असाध्य रोग और शहीद के आश्रित को तबादलों में प्राथमिकता मिलेगी. चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने बताया कि इस पॉलिसी के लागू होने के बाद चिकित्सा संस्थानों में रिक्त पदों की समस्या नहीं रहेगी. अभी कुछ और राज्यों की पॉलिसी का अध्ययन किया जाएगा.
पति-पत्नी को एक ही जगह पर पोस्टिंग मिल जाएपॉलिसी में इस बात भी ख्याल रखा गया है कि पति-पत्नी को एक ही जगह पर पोस्टिंग मिल पाए. ऐसा ना होने पर आसपास के जिलों में भी पोस्टिंग की जा सकती है. चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने बताया कि ये ट्रांसफर पॉलिसी सभी के लिए मॉडल साबित होगी. हालांकि उन्होंने ये भी माना की इस पॉलिसी को इम्प्लीमेंट कर पाना आसान नहीं होगा. क्योंकि पुराने ढर्रे को सुधारने में मुश्किलें आएंगी. लेकिन उन्होंने साफ किया कि इसे डिरेल नहीं होने दिया जाएगा.
पिछड़े जिलों में रिक्त पदों की सबसे बड़ी समस्या हैप्रदेश के पिछड़े जिलों में रिक्त पदों की सबसे बड़ी समस्या है. आज राजस्थान के 40 फीसदी इलाकों पद रिक्त पद पड़े हैं. इस पॉलिसी का मुख्यमंत्री को प्रजेन्टेशन दे दिया गया है. कुछ और राज्यों की पॉलिसी का अध्ययन करने के बाद सीएम की हरी झंडी मिलते ही पॉलिसी को लागू कर दिया जाएगा.
Tags: Bhajan Lal Sharma, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 17:03 IST