महिला जिम गई थी एक्सरसाइज करने, ट्रे्नर का मचल उठा दिल और करने लगा ‘आशिकी’, थाने में चल गए लट्ठ

Last Updated:March 09, 2025, 09:49 IST
Ajmer News : अजमेर से सटे ब्यावर में महिला से छेड़छाड़ का नया मामला सामने आया है. यहां एक जिम ट्रेनर ने जिम में एक्सरसाइज करने आई महिला से छेड़छाड़ कर डाली. उसके बाद माहौल बिगड़ और पुलिस थाने के बाहर लट्ठ चल गए…और पढ़ें
पुलिस ने आरोपी ट्रेनर जुबेर खान को गिरफ्तार कर लिया है.
हाइलाइट्स
अजमेर के ब्यावर में महिला से जिम ट्रेनर ने छेड़छाड़ की.पुलिस ने आरोपी ट्रेनर जुबेर खान को गिरफ्तार किया.थाने में दोनों पक्षों के बीच तनाव, पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
अशोक सिंह भाटी.
अजमेर. ब्यावर के बहुचर्चित बिजयनगर नगर ब्लैकमेल कांड के बाद अब छेड़छाड़ का एक नया मामला सामने आया है. यह मामला ब्यारवर शहर में हुआ है. यहां एक महिला जिम में एक्सरसाइज करने गई थी. वहां जिम ट्रेनर ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी. इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया. पीड़िता ने आरोपी ट्रेनर के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
ब्यावर शहर में छेड़छाड़ की यह घटना दो दिन पहले शुक्रवार को शाम को हुई थी. उसके बाद इस मामले को लेकर पुलिस थाने में बवाल मच गया. आक्रोशित लोगों की भीड़ पुलिस थाने पहुंच गई. उसके बाद दूसरे पक्ष के लोग भी वहां एकत्र हो गए. थाने में माहौल बिगड़ता देखकर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को वहां से खदेड़ा. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
जेड जिम में हुई छेड़छाड़ की घटनापुलिस के अनुसार ब्यावर शहर के अजमेर रोड पर स्थित जेड जिम में एक महिला रोजाना एक्सरसाइज करने जाती है. उसने शुक्रवार को शाम को जिम संचालक जुबेर खान पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था. घटना की जानकारी मिलने पर पीड़िता के परिजन जिम पहुंचे और जिम संचालक से बात करने की कोशिश की. लेकिन वहां बात बिगड़ गई. उसके बाद महिला और उसके परिजन सिटी थाने पहुंचे और पुलिस को शिकायत दी.
थाने में दो पक्ष हुए आमने सामने तो पुलिस ने भांजी लाठियांउसी समय दूसरे पक्ष के लोग भी सिटी थाने के बाहर इकट्ठा हो गए. इससे वहां भारी भीड़ जमा हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक राजेश कसाना सिटी थाने पहुंचे. उन्होंने दोनों पक्षों से समझाइश का प्रयास किया लेकिन बात बनी नहीं. दोनों पक्ष एक दूसरे के आमने सामने होने लग गए. माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को थाने के बाहर से खदेड़ दिया.
सिटी थाना पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तारसिटी थाना पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर शनिवार सुबह ब्यावर के आसुनगर निवासी जुबेर खान को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. वहीं इस मामले को लेकर शहर में सुगबुगाहट तेज हो गई है. पुलिस पूरे मामले को सभी एंगल से देखकर उसकी जांच पड़ताल कर रही है.
Location :
Ajmer,Ajmer,Rajasthan
First Published :
March 09, 2025, 09:49 IST
homerajasthan
महिला जिम गई थी एक्सरसाइज करने, ट्रे्नर का मचल उठा दिल और करने लगा ‘आशिकी’