राजस्थान न्यूज राउंडअप | Rajasthan News Roundup: Accident, Fog, Aravali March & Police Action

Rajasthan News Live: किशनगढ़ (अजमेर): देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज अजमेर के दौरे पर रहेंगे, जहां वे पुष्कर में एक निजी शादी समारोह में शिरकत करेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार, रक्षा मंत्री दोपहर 12:55 बजे विशेष विमान से किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से सड़क मार्ग द्वारा पुष्कर के लिए रवाना होंगे. कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वे पुनः सड़क मार्ग से एयरपोर्ट लौटेंगे और लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे. इस अल्पकालिक दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. एयरपोर्ट और सड़क मार्ग पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष पुलिस बल तैनात किया गया है.
भिवाड़ी में मजदूरों पर हमलाखैरथल-तिजारा जिले के भिवाड़ी स्थित सैफ डेकोर प्राइवेट लिमिटेड एक बार फिर विवादों में घिर गई है. दो महीने से लंबित वेतन की मांग को लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों पर कंपनी प्रबंधन द्वारा लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला किए जाने का आरोप है. श्रमिकों का कहना है कि प्रबंध मैनेजर सुनील चौधरी के इशारे पर कर्मचारियों ने बेरहमी से पिटाई की. कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए. घटना के बाद सैकड़ों मजदूर गेट पर जमा होकर नारेबाजी कर रहे हैं. मौके पर यूआईटी थाना पुलिस पहुंची.
कोटा में दर्दनाक सड़क हादसाकोटा ग्रामीण क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. चेचट थाना इलाके में एक कंटेनर अचानक कार पर गिर गया, जिससे कार सवारों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे. हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की.
कोटा में चाइनीज मांझे पर कार्रवाईकोटा शहर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है. नयापुरा और रामपुर इलाके में छापेमारी कर चाइनीज मांझे के कुल 15 रोल बरामद किए गए. सभी जप्त रोल को अग्निशमन विभाग की टीम ने आग में जलाकर नष्ट कर दिया. प्रशासन का कहना है कि चाइनीज मांझा जानलेवा साबित हो सकता है और इसके खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा. कार्रवाई से पतंग विक्रेताओं में हड़कंप मचा है.
धौलपुर: पुलिस-बदमाश मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी घायलधौलपुर के बसईडांग थाना क्षेत्र में सात क्यारी के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसकी जवाबी कार्रवाई में 50 हजार का इनामी बदमाश अजीत ठाकुर पैर में गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. इस मुठभेड़ के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
धौलपुर UPDATE: पुलिस ने अजीत-कल्याण गैंग के 5 बदमाशों को दबोचाधौलपुर एसपी विकास सांगवान के निर्देश पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अजीत-कल्याण गैंग का पर्दाफाश किया है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने कुल 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 50 हजार का इनामी अजीत ठाकुर, 50 हजार का इनामी कल्याण ठाकुर और 10 हजार का इनामी धीरज (धीरा) शामिल है. इनके अलावा गैंग के सदस्य शिवा और विष्णु को भी पुलिस ने धर दबोचा है. बदमाशों के पास से हथियार बरामद किए गए हैं और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.
झुंझुनूं: उदयपुरवाटी में 1 जनवरी से होगा अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलनझुंझुनूं के उदयपुरवाटी में नए साल के मौके पर 1 जनवरी से 10 दिवसीय अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है. यह सम्मेलन 10 जनवरी तक चुंगी नंबर 3 स्थित एक मैरिज गार्डन में सनम बाई किन्नर के सानिध्य में आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में देशभर से किन्नर समाज के प्रतिनिधि हिस्सा लेने पहुंचेंगे. सम्मेलन को लेकर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं.
अजमेर: ब्यावर विधायक की बेटी नायब तहसीलदार कंचन चौहान एपीओअजमेर के ब्यावर से विधायक शंकर सिंह रावत की बेटी कंचन चौहान, जो भीलवाड़ा जिले के करेड़ा में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात थीं, उन्हें राजस्थान राजस्व मंडल ने तुरंत प्रभाव से एपीओ (Awaiting Posting Orders) कर दिया है. जारी किए गए आदेशों में एपीओ का कारण केवल प्रशासनिक बताया गया है. गौरतलब है कि कंचन चौहान पर फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट के जरिए नौकरी हासिल करने के गंभीर आरोप लगे थे, जिसकी मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांगता की जांच भी कराई जा चुकी है. हालांकि, अभी तक उस रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन इस बीच राजस्व मंडल द्वारा की गई इस कार्रवाई को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में चर्चाएं तेज हैं.
दौसा के मानपुर थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी
दौसा के मानपुर थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. यह घटना गढ़ी गांव के समीप हुई जब ट्रैक्टर सिकंदरा से गंगापुर मार्ग की ओर जा रहा था. इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक पप्पू गुर्जर (निवासी संदेड़ा) की मृत्यु हो गई. मानपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुँचकर दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है.
झुंझुनूं: सर्दी और कोहरे का डबल अटैकझुंझुनूं में सर्दी का सितम लगातार जारी है. पूरा इलाका घने कोहरे की आगोश में लिपटा हुआ है, जिससे दृश्यता कम होने के कारण वाहन चालकों को दिन में भी हेडलाइट का सहारा लेना पड़ रहा है. बर्फीली हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है और लोग बचाव के लिए अलाव ताप रहे हैं. हालांकि, कृषि विशेषज्ञों के अनुसार यह कोहरा और ओस की बूंदें फसलों के लिए काफी फायदेमंद हैं.
माउंट आबू: अरावली बचाओ पैदल मार्च का शुभारंभनिर्मल चौधरी के नेतृत्व में ‘अरावली बचाओ पैदल मार्च’ आज माउंट आबू से शुरू होगा. 1,000 किलोमीटर के लक्ष्य वाली यह यात्रा अर्बुदा देवी मंदिर से शुरू होकर नक्की झील की आरती के बाद आगे बढ़ेगी. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अरावली के संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह मार्च अरावली श्रृंखला के सैकड़ों गांवों से होकर गुजरेगा.
धौलपुर: पुलिस की सख्त कार्रवाईधौलपुर पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया है:
अवैध शराब: रीको एरिया से 54 पव्वा अवैध देशी शराब के साथ आरोपी शिवपूजन गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है. वहीं बाड़ी थाना पुलिस ने हसमुद्दीन उर्फ पंगा को 40 पव्वा शराब के साथ पकड़ा है.
चोरी का पर्दाफाश: सदर थाना पुलिस ने मकान चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए शातिर चोर अनिल को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से चोरी के मोबाइल फोन और चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं.
ठगी का आरोपी गिरफ्तार: बाड़ी पुलिस ने 2 साल से फरार एक लाख की ठगी के आरोपी संदीप को पकड़ने में सफलता हासिल की है. इसके अलावा क्षेत्र में शांति भंग करने के आरोप में 9 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.



