Pakistan Will Be Divided Into 2 Pieces like 1971 Indo-Pak War Know what is the reason Afghanistan | अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को दी धमकी, कहा-” कर देंगे 1971 वाला हाल”

Pakistan Afghanistan Border Dispute: पाकिस्तान की सीमा पर स्थिति बिगड़ रही है। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को धमकी दी है कि अगर स्थिति नहीं सुधरी तो 1971 जैसे उसके दो टुकड़े कर दिए जाएंगे।
Pakistan Afghanistan Border Dispute: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच एक बड़ी खबर आ रही है। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को धमकी दी है कि वह 1971 की तरह उसके 2 टुकड़े कर देगा। तालिबान शासन के उप विदेश मंत्री ने कहा है कि 1971 का इतिहास जल्द ही पाकिस्तान के साथ दोहराया जाएगा। तालिबान के उप विदेश मंत्री शेर मोहम्मद अब्बास स्टेनिकजई (Abbas Satankzai) ने एक बयान में कहा है कि 1971 की तरह ही पाकिस्तान विभाजन का इतिहास एक बार फिर से दोहराया जाएगा।
विदेश मंत्री शेर मोहम्मद अब्बास स्टेनिकजई यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि पाकिस्तान नकली डूरंड रेखा को मान्यता देता है हम नहीं। डूरंड रेखा के दूसरी तरफ “एक और अफगानिस्तान” है। गौरतलब है कि खैबर पख्तूनवा और फाटा के कुछ इलाके पर अफगानिस्तान शुरू से ही दावा करता आ रहा है। इस बार तनाव चरम पर पहुंच गया है। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के शरणार्थियों को जब से वापस भेजना शुरू किया है। यह तनाव और भी बढ़ गया है।