Rajasthan

अपना फ्यूचर करना है सिक्योर, तो यहां से करें पढ़ाई, मिलता है 47.5 लाख का पैकेज

Last Updated:March 27, 2025, 09:18 IST

MBA IIM Placement: अच्छी सैलरी पाने की ख्वाहिश में ग्रेजुएशन करने के बाद लोग MBA की पढ़ाई करते हैं. जो कोई भी MBA की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो उनकी पहली पसंद IIM होता है. इसके लिए कैट की परीक्षा को पास करना होता…और पढ़ेंअपना फ्यूचर करना है सिक्योर, तो यहां से करें पढ़ाई, मिलता है 47.5 लाख का पैकेज

IIM Placement: यहां से पढ़ाई करने पर आपका फ्यूचर सिक्योर हो जाएगा.

IIM Placement: अक्सर देखा गया है कि लोग अच्छी सैलरी पाने की चाहत में MBA की पढ़ाई करते हैं. इसके लिए लोगों की पहली च्वाइस IIM से पढ़ाई करने का होता है. IIM से पढ़ाई करने के लिए लोगों को कैट की परीक्षा को पास करना होता है. अगर इस परीक्षा को पास भी कर लिए तो भी लोगों को चिंता होती है कि आईआईएम के किस कॉलेज से पढ़ाई करें, जहां से प्लेसमेंट के जरिए अच्छी सैलरी पैकेज वाली नौकरी मिल जाए. ऐसे ही एक कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां प्लेसमेंट के जरिए 47.5 लाख का पैकेज मिलता है. हम जिस कॉलेज के बारे में बता रहे हैं, उसका नाम आईआईएम मुंबई (IIM Mumbai) है.

मिलता है यहां 47.5 लाख का पैकेजभारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) मुंबई ने अपने 2025 बैच के लिए शानदार प्लेसमेंट रिकॉर्ड दर्ज किया है. इस साल संस्थान ने 100% प्लेसमेंट हासिल किया, जिसमें सबसे हाई सैलरी पैकेज 47.5 लाख रुपये प्रति वर्ष तक पहुंच गया है. वहीं, टॉप 20% छात्रों का औसत पैकेज 41.2 लाख रुपये सालाना रहा है. इस प्लेसमेंट ड्राइव में 198 कंपनियों ने भाग लिया, जो पिछले साल की तुलना में 10% अधिक है. IIM मुंबई के अनुसार NITIE से IIM मुंबई बनने के बाद संस्थान का ब्रांड वैल्यू बढ़ा है, जिससे कई बड़ी कंपनियों ने इसमें रुचि दिखाई है.

टॉप सेक्टर्स और जॉब ऑफर में भारी उछालइस साल फार्मा और हेल्थकेयर क्षेत्र में नौकरी के अवसरों में 130% की बढ़ोतरी देखी गई, जबकि रिटेल और ई-कॉमर्स सेक्टर में 47.73% की वृद्धि हुई है. वहीं, कंसल्टिंग फर्मों की हायरिंग में 28.92% की बढ़ोतरी हुई. इस प्लेसमेंट सीजन में कई नामी कंपनियों ने छात्रों को बेहतरीन आकर्षक जॉब ऑफर किए हैं. इनमें शामिल हैं:Accenture – 41 ऑफर (औसत पैकेज 45.37 लाख रुपये प्रति वर्ष)PwC India – 18 ऑफरPwC US Advisory – 10 ऑफरAlvarez & Marsal, OfBusiness, Praxis Global Alliance, Vodafone Idea, Workday और ZS भी प्रमुख रिक्रूटर में शामिल रहे हैं.

छात्रों को भविष्य के लिए तैयार कर रहा IIM मुंबईसंस्थान ने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा एनालिटिक्स जैसे कोर्सेज पर खास ध्यान दिया है. इससे छात्रों को नई टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्री ट्रेंड्स के अनुसार तैयार किया जा रहा है. IIM मुंबई के डायरेक्टर प्रो. मनोज तिवारी ने कहा कि संस्थान के सफल ट्रांज़िशन और भविष्य के लिए जरूरी स्किल पर ध्यान केंद्रित करने से हमें यह उपलब्धि हासिल हुई है. हमारे छात्रों ने खुद को कॉम्पिटिटिव जॉब मार्किट में साबित किया है.

इस साल प्लेसमेंट ड्राइव में 40 से अधिक नई कंपनियां शामिल हुईं, जिससे छात्रों को अलग-अलग सेक्टर्स में अवसर मिले हैं. कुल मिलाकर सैलरी पैकेज में औसतन 5% की वृद्धि हुई है.

ये भी पढ़ें…बैंक में बिना परीक्षा पानी है नौकरी, तो यहां फटाफट करें आवेदन, ग्रेजुएट के लिए है शानदार मौका

First Published :

March 27, 2025, 09:18 IST

homecareer

अपना फ्यूचर करना है सिक्योर, तो यहां से करें पढ़ाई, मिलता है 47.5 लाख का पैकेज

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj