मानसून में राजस्थान की ये जगहें हो जाती हैं जानलेवा, भूलकर भी ना बनाएं घूमने-फिरने का प्लान

उदयपुर/निशा राठौड़: बरसात की शुरुआत के साथ ही कई लोग घूमने-फिरने का प्लान बनाते हैं. अगर आप भी कुछ ऐसा कि कर रहे हैं तो थोड़ी सावधानी जरूर बरतें. दरअसल, राजस्थान के उदयपुर में बारिश में कुछ जगहों पर जाना बहुत खतरनाक होता है. पर टूरिस्ट को इस बारे में जानकारी नहीं होती. उदयपुर शहर के नागरिक सुरक्षा विभाग के वरिष्ठ सहायक गोविंद जगरवाल ने लोकल18 को इस बारे में विस्तार से बताया.
मानसून में इन जगहों पर जाने से बचें उदयपुर शहर में कई ऐसे प्वाइंट हैं, जहां पर जाना खतरे से खाली नहीं है. अगर आप भी इन खास जगह पर जा रहे हैं, तो जरा संभल कर जाएं. गोविंद जगरवाल ने बताया कि प्रमुख रूप से गोगुंदा हाईवे पर मौजूद शिवालिक डेम, उदयपुर झाड़ोल हाईवे पर मौजूद अलीगढ़ डेम, तिलकेश्वर महादेव मंदिर, उबेश्वर रोड और पुरोहितों का तालाब पर घूमने जाने से मानसून में बचे. यह जगहें बरसात में रिस्की हो जाती हैं.
कई लोगों की जा चुकी है जानगोविंद बताते हैं कि एक दम से तेज रफ्तार से पानी आने की वजह से यहां कई लोगों की मौत हो चुकी है. मानसून में इन सभी जगह सिविल डिफेंस की टीम मौजूद रहती है. बावजूद इसके कई हादसे यहां होते रहते हैं. रिस्क लेने से अच्छा, इन जगहों को बरसात के दिनों में एक्सप्लोर ना किया जाए.
आखिर क्यों होते हैं मानसून में हादसे? सिविल डिफेंस के कर्मचारी कैलाश ने बताया कि उदयपुर के इन खास पॉइंट पर पानी की गहराई काफी ज्यादा रहती है. अचानक गहराई में पैर फिसलने के कारण लोगों की मौत हो जाती है . इसके साथ ही हाईवे पर कच्ची चट्टानें होने की वजह से अचानक से मिट्टी सड़कों पर आ जाती है. इससे भी एक्सीडेंट के खतरे बढ़ते हैं. उदयपुर में मुख्य रूप से गोगुंदा पिंडवाड़ा हाईवे और झाड़ोल अहमदाबाद हाईवे पर पत्थरों की गिरने की सबसे ज्यादा समस्या आती है.
Tags: Local18, Monsoon Session, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 13:46 IST