Rajasthan
Rajasthan News Supporter or mischievous Wikipedia Profile edited | Rajasthan News : समर्थक या शरारती तत्व! विकिपीडिया में बदल डाली ‘पंसदीदा’ नेताओं की प्रोफ़ाइल

जयपुरPublished: Dec 09, 2023 10:57:21 am
फिर सवालों में सबसे विश्वसनीय एन्साइक्लोपीडिया ! ‘विकिपीडिया’ पर ये कैसा गड़बड़झाला? योगी बालक नाथ और दिया कुमारी को बना डाला राजस्थान का मुख्यमंत्री !
दुनिया का सबसे भरोसेमंद माना जाने वाला एन्साइक्लोपीडिया प्लेटफॉर्म ‘विकिपीडिया’ की विश्वसनीयता एक बार फिर सवालों में है। इस बार इसका कारण बना है राजस्थान का सबसे हॉट टॉपिक ‘कौन होगा नया मुख्यमंत्री’? दरअसल, जिस गंभीर विषय पर फैसला लेने के लिए भाजपा का सर्वोच्च संसदीय बोर्ड गहन विचार-मंथन में जुटा है और जयपुर से दिल्ली तक हलचलें तेज़ हैं, उस विषय पर ‘विकिपीडिया’ गलत जानकारियां देकर आमजन को भ्रमित करने का काम कर रहा है।