World
Canada defense minister says relations with India are important | कनाडा के रक्षामंत्री बिल ब्लेयर ने भारत के साथ संबंधों को बताया अहम

नई दिल्लीPublished: Sep 25, 2023 11:08:13 am
India-Canada Conflict: भारत और कनाडा के बीच चल रहा विवाद जगजाहिर है। कनाडाई रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर, जो पहले निज्जर हत्या पर विश्वसनीय सबूतों को चिंतनीय बता रहे थे, अब उनके भी सुर बदल गए हैं।
Bill Blair
भारत (India) और कनाडा (Canada) के बीच चल रहा विवाद जगजाहिर है। खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) अपने देश की संसद में भारत पर आरोप लगा चुके हैं। इतना ही नहीं, कनाडाई रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर (Bill Blair) भी इस मुद्दे पर कह चुके हैं कि निज्जर हत्या पर उनके देश के पास जो सबूत हैं वो विश्वसनीय हैं और चिंतनीय भी। पहले जहाँ ट्रूडो के इस मुद्दे पर सुर बदले थे, अब ब्लेयर के सुर भी इस मुद्दे पर बदल गए हैं।