Rajasthan News: गैंगस्टर से सुरक्षा के लिए पुलिस ने थमाया कारोबारी को 76 लाख का बिल, मच गया बवाल

Last Updated:March 07, 2025, 11:45 IST
Jaipur News : जयपुर में एक गैंगस्टर ने जब कारोबारी से रंगदारी मांगी तो उसने पुलिस की शरण ली. पुलिस ने उसे एक साल तक सुरक्षा मुहैया करवाई. लेकिन उसके बाद पुलिस ने कारोबारी को 76 लाख रुपये का बिल थमा दिया.
विधानसभा में यह मसला बूंदी के विधायक हरिमोहन शर्मा ने उठाया था.
हाइलाइट्स
कारोबारी को पुलिस सुरक्षा के लिए 76 लाख का बिल मिला.विधानसभा में इस मुद्दे पर हंगामा हुआ.कांग्रेस विधायक ने गृह मंत्री से जवाब मांगा.
जयपुर. राजस्थान में गैंगस्टर की रंगदारी की धमकी से परेशान कारोबारी ने पुलिस ने सुरक्षा मांगी. पुलिस ने उसे सुरक्षा तो उपलब्ध करवा दी लेकिन उसकी एवज में कारोबारी को 76 लाख रुपये का बिल थमा दिया. बाद में यह मामला पुलिस के गलियारों से होता हुआ गुरुवार को विधानसभा के सदन तक भी पहुंच गया. सदन में जब यह मामला उठा तो बवाल मच गया. कांग्रेस विधायक बिफर पड़े और उन्होंने इस मामले में गृह मंत्री से जवाब देने की मांग कर डाली. बाद में यह बवाल इतना बढ़ा कि सदन की कार्रवाई को कुछ देर के लिए स्थगित करना पड़ा.
दरअसल सदन में यह मसला गुरुवार को बूंदी के कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा ने उठाया था. उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि जान माल की रक्षा करने का काम सरकार का है. लेकिन यह सरकार जेलों से वसूली करने का अभियान चलाती है. उनका कहना था कि जयपुर के बनीपार्क निवासी एक कारोबारी के पास पिछले साल एक गैंगस्टर का रंगदारी मांगने के लिए फोन आया. गैंगस्टर ने कारोबारी से दो करोड़ रुपये मांगे. पहले तो कारोबारी ने उने इग्नोर कर दिया. लेकिन जब धमकियों का सिलसिला थमा नहीं तो वह पुलिस के पास गया. पुलिस वेरिफिकेशन में धमकी वाला फोन गैंगस्टर का होने की पुष्टि हो गई तो कारोबारी ने सुरक्षा की मांग की.
पुलिस ने कारोबारी को उपलब्ध कराए कांस्टेबलइस पर पुलिस ने उसे दो कांस्टेबल उपलब्ध करा दिए. उनमें एक कांस्टेबल हर वक्त उसके साथ रहता था. लेकिन अब पुलिस महकमे ने एक साल ही सुरक्षा व्यवस्था के एवज में पीड़ित कारोबारी को 76 लाख रुपये बिल थमा दिया. शर्मा ने कहा यह सरकार जान माल की रक्षा करने में भी और गैंगस्टर को रोकने में भी असफल है. इसी दौरान नेता प्रतिशत टीकाराम जूली ने भरतपुर सांसद की ओर से पुलिसकर्मी के रिश्वतखोरी का एक वीडियो संबंधित एसपी को भेजे जाने का मामला उठाया तो सदन में हंगामा हो गया.
कारोबारी को फरवरी माह में थमाया गया है यह बिलबताया जा रहा है कि कारोबारी को यह बिल इंटेलिजेंस और सुरक्षा विभाग के एक अतिरिक्त एसपी रैंक के अधिकारी ने जारी किया है. उसमें 17 जनवरी 2024 से शुरू होकर एक साल से अधिक की सुरक्षा का खर्चा जोड़ा गया. व्यापारी को यह बिल नोटिस 23 फरवरी को मिला है. उल्लेखनीय है कि राजस्थान में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा समेत कई माफियाओं के गुर्गे आए दिन कारोबारियों को रंगदारी देने के लिए धमकाते रहते हैं.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 07, 2025, 11:45 IST
homerajasthan
गैंगस्टर से सुरक्षा के लिए पुलिस ने थमाया कारोबारी को 76 लाख का बिल