Rajasthan News : गजब का मालदार है यह सीनियर IAS, जानें कितने प्लॉट्स और मकान हैं इनके पास, कौन है ये ‘साब’
विष्णु शर्मा.
जयपुर. आय से अधिक संपत्ति के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की रडार पर आए कोटा के संभागीय आयुक्त सीनियर आईएएस राजेन्द्र विजय काफी मालदार हैं. एसीबी ने आईएएस के चार ठिकानों पर बुधवार को छापामारी की तो वह चौंक गई. आईएएस के ठिकानों से करोड़ों रुपये की संपत्ति के कागजात मिले हैं. उनके जयपुर स्थित आवास की तलाशी में 13 आवासीय और व्यावसायिक भूखंडों के दस्तावेज मिले हैं. वहीं उनके स्वामित्व वाली बिल्डिंग में ZUDIO का व्यावसायिक शोरूम भी मिला है. यह बिल्डिंग आईएएस ने शोरूम को किराये पर दे रखी है.
एसीबी के डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा और डीआईजी कालूराम रावत के निर्देशों पर एसीबी की अलग अलग टीमों ने कोटा के संभागीय आयुक्त राजेंद्र विजय के जयपुर, कोटा और दौसा स्थित उनके ठिकानों पर छापामारी की. जयपुर में यह कार्रवाई राजेंद्र विजय के टोंक रोड पर लक्ष्मी नगर स्थित आलीशान मकान के अलावा दौसा में सिकंदरा स्थित दुब्बी गांव में पैतृक आवास और कोटा में उनके ऑफिस तथा ठहरने के स्थान पर की गई.
13 आवासीय और व्यावसायिक भूखंडों के दस्तावेज मिलेआईएएस के जयपुर स्थित आवास पर दिनभर सर्च ऑपरेशन चला. इस ऑपरेशन में आईएएस के पास अकूत संपत्ति के मिली है. राजेन्द्र विजय के जयपुर स्थित आवास की तलाशी में 13 आवासीय और व्यावसायिक भूखंडों के जो दस्तावेज मिले हैं उनमें टोंक रोड़ पर आलीशान मकान तथा सी स्कीम में अशोका मार्ग पर ZUDIO का व्यावसायिक शोरूम भी शामिल है. वहीं 2 लाख 22 हजार रुपये की नगदी, 335 ग्राम सोने और 11 किलो 800 ग्राम चांदी के आभूषण मिले हैं. आईएएस राजेन्द्र विजय के पास तीन चौपहिया वाहन हैं.
राजेन्द्र विजय को 10 दिन पहले ही कोटा संभागीय आयुक्त लगा गया हैराजेंद्र विजय के 16 अलग-अलग बैंक खातों में लाखों रुपये जमा मिले हैं. सर्च ऑपरेशन में आईएएस राजेन्द्र विजय के पास कई बीमा पॉलिसियों में निवेश किया जाना सामने आया है. वहीं एक बैंक लॉकर की जानकारी भी सामने आई है. बैंक लॉकर को आज खोला जाएगा. आईएएस राजेंद्र विजय को करीब 10 दिन पहले ही राज्य सरकार ने कोटा का संभागीय आयुक्त लगाया था. इस बीच एसीबी ने संभागीय आयुक्त के पदभार ग्रहण करने के साथ ही इस कार्रवाई को अंजाम दे डाला.
शिकायत का सत्यापन के बाद एसीबी ने दिया कार्रवाई को अंजामएसीबी के डीजी के मुताबिक कुछ वक्त से राजेंद्र विजय के खिलाफ आय से ज्यादा संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिल रही थी. विजीलेंस टीम ने इस शिकायत का सत्यापन किया. उसके बाद गांधी जयंती पर छुट्टी के दिन एसीबी की अलग अलग टीमों ने जयपुर, कोटा और दौसा जिले में एक साथ आईएएस राजेंद्र विजय के ठिकानों पर सर्च के लिए छापा मारा.
दुब्बी गांव के बंगले को एसीबी ने किया सीलएसीबी को राजेंद्र विजय के दुब्बी स्थित आवास पर कोई परिजन नहीं मिला. उनके बंगले पर रहने वाला गार्ड भी वहां नहीं था. इस कारण एसीबी ने घर के अंदर सर्च नहीं किया. बाद में मकान को सील कर दिया. राजेंद्र विजय मूल रूप से दौसा जिले के दुब्बी गांव के रहने वाले हैं. दूसरी तरफ राजेन्द्र विजय से एसीबी की एक टीम ने सर्किट हाउस में करीब 3 घंटे से भी ज्यादा समय तक पूछताछ की.
Tags: Jaipur acb news, Jaipur news, Kota news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 3, 2024, 09:49 IST