राजस्थान समाचार अपडेट: कोटा हमला, करौली अन्नकूट महोत्सव, जोधपुर कार पलटी

Rajasthan News Live: कोटा में एक युवक पर चाकुओं से जानलेवा हमले के मामले में वांछित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी शुभम उर्फ शिवांग, हर्ष, और समीर उर्फ गोलू वल्लबवाड़ी व कुन्हाड़ी के निवासी हैं. फरियादी विनय वाल्मीकि ने 20 अक्टूबर को यह मामला दर्ज कराया था. गुमानपुरा थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
करौली: आज कई स्थानों पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन
करौली जिला मुख्यालय पर आज कई स्थानों पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. मासलपुर दरवाजा बाहर स्थित सिद्ध हनुमान मंदिर और चीकना फर्श पर स्थित गुमानो मां मंदिर में अन्नकूट महोत्सव होगा. गोवर्धन पूजा के बाद शुरू हुए इस अन्नकूट महोत्सव के दौरान हज़ारों श्रद्धालु दर्शन के बाद पंगत प्रसादी ग्रहण करेंगे.
सीकर: उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी का खाटूश्याम जी दौरा
उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी आज खाटूश्याम जी आएंगी. यहाँ वह दर्शन करने के बाद निरीक्षण करेंगी और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगी. वह खाटूश्याम जी को लेकर सरकार की घोषणाओं की भी समीक्षा करेंगी.
जोधपुर: बिलाड़ा रोड पर बेकाबू कार पलटी
जोधपुर के बिलाड़ा रोड पर एक बेकाबू कार पलट गई. हालाँकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. राह चलते लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
करौली: सर्राफा बाजार में चोरी की घटना
करौली के सर्राफा बाजार में एक दुकान से सोने का लॉकेट और बीज चोरी हो गए. एक महिला ने चालाकी से यह चोरी की. चोरी की यह घटना वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पीड़ित दुकानदार ने इस संबंध में पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है.
बूंदी: पशुधन निरीक्षक पर जानलेवा हमला
बूंदी के लालपुर पशु उपकेंद्र में सफाई को लेकर एक पशुधन निरीक्षक पर जानलेवा हमला किया गया. सहकर्मी से सफाई करने की बात को लेकर यह विवाद शुरू हुआ, जो बाद में खूनी जंग में बदल गया. बताया जा रहा है कि महिला कर्मी ने अपने भाईयों को बुलवाकर मारपीट करवाई. तालेड़ा थाना पुलिस मामले की जाँच में जुटी है.
सीकर: आज रात से 19 घंटे बंद रहेगा खाटू श्याम जी मंदिर
सीकर स्थित खाटू श्याम जी मंदिर आज रात से 19 घंटे तक बंद रहेगा. विशेष पूजा अर्चना और तिलक के लिए मंदिर के पट आज रात 10:00 बजे बंद हो जाएँगे और कल शाम 5:00 बजे तक बंद रहेंगे. श्रद्धालु कल शाम 5:00 बजे बाद ही दर्शन कर सकेंगे.
जोधपुर: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का जोधपुर प्रवास
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज हवाई मार्ग से थोड़ी देर में जोधपुर पहुँचेंगे. वह जोधपुर में आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और जोधपुर नगर निगम दक्षिण के कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे. शेखावत के निजी प्रवक्ता अचल सिंह मेड़तिया ने यह जानकारी दी.
कोटा: युवक ने की आत्महत्या
कोटा में ट्रेन के आगे कूद कर एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिला है, जिसकी शिनाख्त फिलहाल नहीं हो पाई है. उद्योग नगर थाना पुलिस मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है.



