राजस्थान न्यूज़ अपडेट: कोटा पुलिस कार्रवाई और स्कूल विलय

Rajasthan News Live: कोटा सिटी एसपी तेजस्वनी गौतम ने जिले में अपराध के खिलाफ और पुलिस व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के लिए एक बड़ा डिकॉय ऑपरेशन चलाया है. एसपी की स्पेशल टीम ने थाना आरकेपुरम क्षेत्र के आमली रोज़डी स्थित एक फॉर्महाउस पर छापेमारी की, जहाँ बड़े स्तर पर जुआ खेला जा रहा था. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से करीब 3.30 लाख रुपए की नकदी और 16 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. साथ ही, मौके से करीब एक दर्जन जुआरियों को भी गिरफ्तार किया गया है.
इस मामले में सबसे बड़ी कार्रवाई पुलिस प्रशासन के अंदर देखने को मिली है. जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए एसपी तेजस्वनी गौतम ने आरकेपुरम एसएचओ संदीप बिश्नोई को तुरंत प्रभाव से लाइन हाज़िर कर दिया है. इसके अलावा, सूचना तंत्र में विफलता और लापरवाही के चलते एसपी ने अपनी खुद की डीएसटी (DST) टीम को भी लाइन हाज़िर कर महकमे में कड़ा संदेश दिया है.
बीकानेर: नामांकन की कमी के चलते प्रदेश के 97 सरकारी स्कूल हुए मर्जराजस्थान शिक्षा विभाग ने राज्य के उन स्कूलों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है जहाँ लंबे समय से नामांकन बढ़ाने के प्रयास विफल रहे. शिक्षा निदेशक सीताराम जाट द्वारा जारी आदेश के अनुसार, प्रदेश के ऐसे 97 स्कूलों को नजदीकी स्कूलों में मर्ज (विलय) कर दिया गया है जहाँ छात्रों का नामांकन शून्य रहा. विभाग ने बार-बार नामांकन बढ़ाने की कोशिशें की थीं, लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिलने पर यह निर्णय लिया गया है.
मर्ज किए गए इन स्कूलों में 88 प्राथमिक और 9 उच्च प्राथमिक स्कूल शामिल हैं. इस आदेश के बाद अब इन स्कूलों के शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. विभाग का उद्देश्य संसाधनों का बेहतर उपयोग करना और शिक्षा व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाना है. मर्ज स्कूलों के शिक्षकों को उनकी पात्रता के अनुसार रिक्त पदों वाले स्कूलों में भेजा जाएगा.
कोटपूतली: कचौरी में ‘ब्लेड’ निकलने के बाद खाद्य विभाग का कड़ा एक्शनकोटपूतली में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया, जिसमें एक ग्राहक द्वारा खरीदी गई कचौरी के अंदर ब्लेड निकलने का दावा किया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई की और जोधपुर मिष्ठान भंडार के साथ-साथ उनके गोदाम का भी सघन निरीक्षण किया. स्वच्छता और सुरक्षा मानकों की अनदेखी को लेकर विभाग ने दुकान संचालक को फटकार लगाई है.
निरीक्षण के दौरान टीम ने कचौरी बनाने वाले 20 किलो मसाले और लगभग 45 किलो मावे के नमूने जब्त किए हैं. इन नमूनों को आगे की जांच के लिए जयपुर स्थित खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया है. अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि खान-पान की गुणवत्ता को लेकर सतर्क रहें.
कोटपूतली: सीवरेज कार्य में लापरवाही से सड़कों पर बहा हजारों लीटर कीमती पानीकोटपूतली के बानसूर रोड इलाके में सीवरेज निर्माण के दौरान विभाग और ठेकेदार की घोर लापरवाही सामने आई है. निर्माण कार्य के लिए की जा रही खुदाई के दौरान पीने के पानी की मुख्य पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे हजारों लीटर पानी बर्बाद होकर सड़कों पर बह गया. इसके साथ ही, अधूरी खुदाई और जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण पूरे इलाके में जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. नागरिकों ने ठेकेदार और संबंधित विभाग पर काम में कोताही बरतने और सुरक्षा मानकों की अनदेखी के गंभीर आरोप लगाए हैं. जलभराव के कारण न केवल आवाजाही प्रभावित हो रही है, बल्कि घरों के बाहर कीचड़ जमा होने से बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है. लोगों ने जल्द से जल्द पाइपलाइन ठीक करने और सड़कों की मरम्मत की मांग की है.
राजस्थान में शीतलहर का सितम: फतेहपुर और नागौर में पारा 1 डिग्री तक गिराप्रदेश में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का दौर जारी है. शेखावाटी अंचल और नागौर क्षेत्र में तापमान जमाव बिंदु के करीब पहुँच गया है. फतेहपुर शेखावाटी और नागौर में न्यूनतम तापमान 1 से 4 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है, जिसने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. अन्य शहरों में भी सर्दी का तीखा असर है:
सीकर और करौली: 3 से 7 डिग्री के बीच.
चूरू, टोंक और माउंट आबू: 4 से 7 डिग्री के बीच.
दौसा और अलवर: 4 से 9 डिग्री के बीच.
राजधानी जयपुर: यहाँ न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री के बीच बना हुआ है.
वायु प्रदूषण का कहर: श्रीगंगानगर में AQI 600 के पारप्रदेश के कई शहरों में हवा ‘जहरीली’ हो चुकी है. श्रीगंगानगर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 553 से 617 के बीच पहुँच गया है, जो स्वास्थ्य के लिए अत्यंत खतरनाक है. चूरू में AQI 370 और औद्योगिक क्षेत्र भिवाड़ी में 347 दर्ज किया गया है. भरतपुर में भी यह आंकड़ा 306 पर है. राहत की बात केवल माउंट आबू में है, जहाँ प्रदेश का सबसे कम AQI 147 रिकॉर्ड किया गया है. जयपुर, अजमेर और जोधपुर जैसे शहरों में भी AQI 200 के पार यानी ‘खराब’ श्रेणी में है.
कोहरे के कारण विमानों की उड़ान प्रभावित: चंडीगढ़ फ्लाइट वापस जयपुर डायवर्टघने कोहरे ने हवाई यातायात पर भी ब्रेक लगा दिया है. इंडिगो की जयपुर से चंडीगढ़ जाने वाली फ्लाइट संख्या 6E-7742 को खराब मौसम का सामना करना पड़ा. सुबह 5:50 बजे जयपुर से रवाना हुई यह फ्लाइट 6:50 बजे चंडीगढ़ पहुँच तो गई, लेकिन कोहरे की वजह से लैंडिंग संभव नहीं हो सकी. करीब 1 घंटे तक आसमान में चक्कर लगाने (होल्ड) के बाद, पायलट ने सुरक्षा कारणों से फ्लाइट को वापस जयपुर के लिए डायवर्ट कर दिया.



