राजस्थान न्यूज़ अपडेट: सिग्नलिंग प्रोजेक्ट, बजट सत्र, ड्रग्स कार्रवाई

Last Updated:December 07, 2025, 08:10 IST
राजस्थान न्यूज़ लाइव: जयपुर–रेवाड़ी रूट पर ऑटोमेटिक सिग्नलिंग का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है. भजनलाल सरकार जनवरी के अंत में तीसरा बजट सत्र आयोजित करेगी. राजस्थान सरकार ने मृत शरीर सम्मान अधिनियम को मंजूरी दी है, जिसके तहत सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन अब अपराध होगा. बीकानेर में अवैध डोडा पोस्त की दो बड़ी बरामदगियाँ हुईं. लूणकरणसर में पाकिस्तानी गुब्बारा मिला. वहीं RPSC की सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा 7 से 20 दिसंबर तक आयोजित की जा रही है.
ख़बरें फटाफट
Rajasthan News Live
राजस्थान न्यूज़ लाइव: जयपुर–रेवाड़ी रूट पर ऑटोमेटिक सिग्नलिंग कार्य तेज़ी से चल रहा है. इस साल के अंत तक 250 किलोमीटर रूट पर ऑटोमेटिक सिग्नलिंग होने की संभावना है. यह कार्य पूरा होने से सेक्शन क्षमता मज़बूत होगी और ट्रेनों की स्पीड बढ़ने की उम्मीद है. हालाँकि, कार्य के चलते जयपुर–रेवाड़ी सहित 8 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. 10 दिसंबर को 09635 जयपुर–रेवाड़ी स्पेशल सिर्फ़ अलवर तक चलेगी और 09636 रेवाड़ी–जयपुर स्पेशल अलवर से ही जयपुर के लिए रवाना होगी. यात्रियों को यात्रा से पहले टाइमटेबल चेक करने की सलाह दी गई है. कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनों की गति और समय पालन में बड़ा सुधार होगा.
जयपुर: भजनलाल सरकार का तीसरा बजट सत्र जनवरी अंत में होने की तैयारीजयपुर में भजनलाल सरकार का तीसरा बजट सत्र जनवरी के अंतिम सप्ताह में होने की तैयारी है. प्रदेश का वार्षिक बजट फ़रवरी में पेश किया जाएगा, जिसके लिए विभागों में मंथन तेज़ हो गया है. कैबिनेट सचिवालय ने सभी विभागों को राज्यपाल के अभिभाषण में शामिल होने वाली उपलब्धियों का ब्योरा 26 दिसंबर तक भेजने के निर्देश दिए हैं.
जयपुर: मृत शरीर सम्मान अधिनियम के नियमों को मंजूरीराजस्थान सरकार ने ‘मृत शरीर सम्मान अधिनियम’ के नियमों को मंजूरी दे दी है. इस अधिनियम के तहत, सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करना अब कानूनी अपराध होगा और इसमें सख़्त कार्रवाई का प्रावधान है. कार्यपालक मजिस्ट्रेट के नोटिस के बाद 24 घंटे में अंतिम संस्कार अनिवार्य होगा. समय पर संस्कार न होने पर पुलिस कब्ज़े में लेकर अंतिम संस्कार कराएगी. शव से प्रदर्शन करने वालों को 6 माह से 5 साल तक की सज़ा का प्रावधान है.
बीकानेर: अवैध मादक पदार्थ पर दो बड़ी कार्रवाईबीकानेर में अवैध मादक पदार्थ पर दो अलग-अलग बड़ी कार्रवाई हुई है:
आईजी की स्पेशल टीम की कार्रवाई: राजियासर थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 85 किलो 700 ग्राम डोडा पोस्त सहित 2 आरोपी (अशोक और अनिल) को गिरफ़्तार किया गया है. इस दौरान 2 गाड़ियाँ भी ज़ब्त की गईं. हालांकि, आरोपी सुनील कार छोड़कर फ़रार हो गया.
एएनटीएफ जोधपुर व शेरुणा पुलिस की कार्रवाई: संयुक्त कार्रवाई में 8 क्विंटल 38 किलो 950 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया है और एक ट्रेलर को ज़ब्त किया गया. आरोपी सुरेंद्र कुमार जाट निवासी बालोतरा को गिरफ़्तार किया गया है. पुलिस मामले की जाँच कर रही है.
लूणकरणसर (बीकानेर): खेत में मिला पाकिस्तानी गुब्बारालूणकरणसर के कांकड़वाला के चक 11 एम.जी.डी. के पास खेत में एक पाकिस्तानी गुब्बारा मिला. गुब्बारे पर ‘पाकिस्तान एयरलाइंस’ अंकित है. किसान गांधी बिश्नोई ने इसकी सूचना पुलिस को दी. उप निरीक्षक धर्मवीर मौक़े पर पहुँचे और जाँच करने पर गुब्बारे में कोई डिवाइस नहीं मिली. गुब्बारे को कब्ज़े में लेकर अन्य एजेंसियों को सूचना दी गई है. यह देर रात की घटना है.
अजमेर: सहायक आचार्य कॉलेज शिक्षा भर्ती परीक्षा आजअजमेर में सहायक आचार्य कॉलेज शिक्षा भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो रही है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से आयोजित यह परीक्षा 7 दिसंबर से 20 दिसंबर तक 298 परीक्षा केंद्रों पर होगी. पहले दिन सामान्य ज्ञान की परीक्षा दोपहर 12:00 से 2:00 तक आयोजित होगी. 30 अलग-अलग विषयों के लिए दो पारियों में परीक्षा का आयोजन होगा. 574 पदों के लिए 92,600 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं. परीक्षा में 1 घंटे पहले अभ्यर्थियों को उपस्थित देनी होगी, जिसके लिए आरपीएससी ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
December 07, 2025, 08:10 IST
जयपुर–रेवाड़ी सिग्नलिंग तेज, बजट सत्र की तैयारी, बीकानेर में मादक पदार्थ….



