Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर सस्पेंड, विपक्ष डटा सदन में

जयपुर. राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र की शेष कार्यवाही से कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को सस्पेंड कर दिया गया है. सोमवार को विधानसभा में हुए हंगामे, स्पीकर वासुदेव देवनानी की तरफ गलत इशारे करने के आरोप में यह एक्शन लिया गया है. इधर, सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने निलंबन का प्रस्ताव पेश किया था जिसे पारित कराया गया. इसके बाद स्पीकर ने मार्शल को आदेश दिया कि वे मुकेश भाकर को सदन से बाहर कर दें. इसके बाद धक्कामुक्की और जबरदस्त हाथापाई हुई. विपक्ष के सदस्यों से मार्शलों की धक्कामुक्की की और इस बीच सदन की कार्यवाही कल तक स्थगित कर दी गई.
स्पीकर ने कहा कि सदन चले या ना चले, लेकिन इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने खुद सबसे पहले सवाल उठाते हुए प्रस्ताव लाने को कहा था. सदन में हंगामे के कारण कार्यवाही को दो बार आधे-आधे घंटे के लिए स्थगित करना पड़ा था. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा था कि मंत्री के बेटे को सरकारी वकील बनाया गया है जबकि 1 जुलाई से भारतीय न्याय संहिता लागू हुई थी लेकिन सरकार ने 12 से अधिक सरकारी वकीलों की नियुक्ति सीआरपीसी के तहत की है. इस मुद्दे पर स्पीकर ने अनुमति देने से इनकार कर दिया तो नेता प्रतिपक्ष और स्पीकर के बीच नोकझोंक हुई.
ये भी पढ़ें: बड़े पर्स लेकर बाजार में साथ घूमती थीं 4 औरतें, पुलिस ने ली तलाशी, देखते ही रह गई सन्न
ये भी पढ़ें: Sitapur News : ‘मैं गर्लफ्रेंड के घर जा रहा हूं’, लड़के ने भाभी को किया मैसेज, फिर जो हुआ…
अभी भी विपक्ष जमा हुआ है सदन के भीतरविधानसभा के भीतर अभी भी विपक्ष जमा हुआ है और ऐसा संभव है कि वह धरने का ऐलान कर दे. मार्शल से धक्का मुक्की के बीच कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा गिर गए थे. वहीं, मार्शलों के साथ काफी देर तक चली विपक्ष की जोर आजमाइश लेकिन महिला विधायकों के सुरक्षा घेरे की वजह से मार्शल भाकर तक नहीं पहुंच सके. वहीं, सदन स्थगित होते ही मार्शल संजय चौधरी खुद सदन में पहुंचे. उन्होंने अपने प्रतिनिधियों को हटाया. मार्शल के प्रतिनिधि करीब 150 से 200 के बीच संख्या में थे. मार्शल संजय चौधरी ने कहा कि सदन स्थगित होने के बाद टांगा टोली ना करें. वहीं, महिला विधायकों और महिला मार्शल के बीच भी धक्कामुक्की हुई. इसमें विधायक अनीता जाटव की चूड़ियां टूट गईं.
Tags: Jaipur latest news today, Jaipur live news, Jaipur news, Rajasthan Assembly, Rajasthan news, Rajasthan news live, Rajasthan Politics
FIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 16:47 IST