School Closed Bharatpur: शीतलहर को देखते हुए भरतपुर में अलर्ट जारी, बढ़ाया गया स्कूलों में अवकाश
रिपोर्ट-ललितेश कुशवाहा
भरतपुर. सर्दी का मौसम जोरों पर है, सुबह शाम न्यूनतम तापमान में तेज गिरावट के साथ कड़ाके की ठंड ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. ऐसे सर्द मौसम में सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार होने का अंदेशा अत्यधिक बना रहता है. वहीं भरतपुर जिले में शीतलहर और पाले का प्रकोप लगातार जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर द्वारा भी यलो चेतावनी जारी की गई है.
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने आदेश जारी कर जिले में बढ़ती सर्दी, कोहरे और शीतलहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए आमजन को इससे बचाव के लिए अलर्ट जारी किया गया है. जिले के समस्त राजकीय और गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों और आंगनबाड़ी केंद्रो के विद्यार्थियों के अवकाश अवधि बढ़ाकर 18 जनवरी कर दी गई है. कक्षा 9 से 12वीं तक की कक्षाओं का समय परिवर्तित कर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक कर दिया गया है. शिक्षक और आंगनबाड़ी केंद्रो के कार्मिक निर्धारित समयावधि में विधालयों और आंगनबाड़ी केंद्रो में उपस्थित रहेंगे. संचालित अन्य परीक्षाओं का समय यथावत रहेगा.
17 जनवरी तक जिले में शीत लहर का प्रकोप
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार 17 जनवरी तक जिले में शीत लहर का प्रकोप रहेगा. कुछ स्थानों पर पाला भी पड़ सकता है. शीतलहर व्यक्तियो के साथ-साथ दलहनी फसलों और पशुओं को प्रभावित कर सकती है. ठंड के लम्बे संपर्क में रहने के कारण शीतदंश होने की संभावना रह सकती है.
ध्यान देने योग्य खास बातें
आपके शहर से (भरतपुर)
उन्होने कहा कि इस मौसम में ध्यान देने योग्य खास बातें हैं यथा पर्याप्त गर्म कपडे पहनें. हाथ, पैर, कान व सिर ढंककर रखें, बच्चों को सर्दी से बचाव के लिये तीन चार लेयर में गर्म साफ मुलायम कपडे पहनायें. हाथ में गलाबंद, पैर में मौजे और सिर ढककर रखें. सरलता से स्वांस ले सकें इसका ध्यान रखें. बाहर हवा में कम निकलें. पानी सामान्य तापमान वाला या गुनगुना पियें. अलाव या अंगीठी खुले में या खिडकी, दरवाजे खुलने की स्थिति में ही जलायें. खाने में पौष्टिक आहार जरूर लें. बासी या ठंडे भोजन से परहेज करें. मौसमी फल या सब्जियां आहार में शामिल करें. भूलकर भी खाली पेट घर से न निकलें ऐसे में सर्दी जल्दी असर करती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bharatpur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 16, 2023, 10:14 IST