Rajasthan News : राजस्थान में जेलों से कौन दे रहा है धमकियां? CM तक को नहीं बख्शा, पुलिस ने खोला ‘सीक्रेट’

Last Updated:March 02, 2025, 15:28 IST
Rajasthan Latest News : राजस्थान में जेलों से प्रोपर्टी और शराब कारोबारियों को रंगदारी के लिए खुलेआम धमकियां दी जा रही है. जेलों से ये धमकियां कौन दे रहा है और कौन उन तक मोबाइल पहुंचा रहा है. हालांकि पुलिस ने इ…और पढ़ें
राजस्थान की जेलों से धमकियां देने का सिलसिला काफी समय से चल रहा है.
हाइलाइट्स
जेलों में गैंगस्टर मोबाइल से धमकियां दे रहे हैं.मुख्यमंत्री को भी जेल से धमकियां मिल चुकी हैं.जेल कर्मचारियों की मिलीभगत से मोबाइल पहुंच रहे हैं.
विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजस्थान में जेलों से धमकियां देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जेलों में बंद बदमाशों के निशाने पर आम आदमी ही नहीं बल्कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी आ चुके हैं. हाल ही में मुख्यमंत्री को दूसरी बार दौसा की जेल से धमकी दी गई थी. इससे यह सवाल उठता है कि आखिरकार सलाखों के पीछे बंद इन बदमाशों तक मोबाइल फोन और सिम कैसे पहुंच रहे हैं. पुलिस ने जेलों में मोबाइल पहुंचाने वाली लंबी चौड़ी फौज को अलग-अलग फेज में गिरफ्तार किया है.
राजस्थान की जेलों में गैंगस्टर और हार्डकोर बदमाश सलाखों के पीछे रहकर भी गैंग चला रहे हैं. रंगदारी के लिए बड़े कारोबारियों को जेलों से धमकियां दे रहे हैं. पिछले दिनों जयपुर कमिश्नरेट के डीसीपी अमित कुमार बुढानिया को मिले एक इनपुट के आधार पर चित्रकूट, वैशाली नगर और हरमाड़ा थाना पुलिस ने 44 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था. डीसीपी पश्चिम अमित कुमार की अगुवाई में इस रैकेट का पर्दाफाश हुआ तो सामने आया कि अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में बंद बदमाश जेल में बैठकर धमकियां को दे रहे हैं. इसमें पुलिस ने सबसे पहले अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल के दो कर्मचारियों सहित 11 बदमाशों को गिरफ्तार किया.
निशाने पर जयपुर और शेखावाटी के प्रोपर्टी और शराब कारोबारी थेबाद में पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए 3 अलग-अलग गैंग्स के 44 आरोपियों को धरदबोचा. ये लोग जेल में बंद बदमाशों तक मोबाइल फोन और सिम पहुंचाते थे. उन्हें टारगेट चिन्हित कर रंगदारी के लिए नाम और मोबाइल फोन नंबर उपलब्ध करवाते. जेल में बंद बदमाशों के इशारे पर ये धमकियां दी जाती थी. इन गैंग्स के निशाने पर ज्यादातर जयपुर और शेखावाटी अंचल के प्रोपर्टी और शराब कारोबारी थे.
लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा की गैंग से जुड़े हैं तारभले ही जयपुर पुलिस ने इन धमकीबाज गैंग को पकड़ने में बड़ी सफलता पा ली हो लेकिन जेल से मोबाइल फोन के जरिए धमकी पर ब्रेक लगाना अब भी पुलिस और जेल महकमे के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है. सूत्रों की मानें तो जेल में बंद रहकर रंगदारी के लिए धमकी देने वाले बदमाशों के तार लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा की गैंग से भी जुड़े हुए हैं. पुलिस भले ही औचक छापेमारी और सर्च कर इस तरह के मामलों को रोकने का प्रयास कर रही है. लेकिन उसके हाथ ज्यादा कुछ नहीं लग रहा है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 02, 2025, 15:28 IST
homerajasthan
राजस्थान में जेलों से कौन दे रहा है धमकियां? पुलिस ने खोला ‘सीक्रेट’