Rajasthan News: आएगा आसमान से, गिरेगा धड़ाम से, भारत के ‘सिकंदर’ से डरा पाक, हेरोइन, चरस हथियार… कुछ नहीं होगा सीमा पार

Last Updated:March 25, 2025, 12:35 IST
Rajasthan News: यह एंटी ड्रोन सिस्टम 360 डिग्री तक कवरेज करेगा. इसके जरिए सीमा पार से ड्रोन के माध्यम से होने वाले मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी.
सीमा पर एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात.
बीकानेरः राजस्थान में लंबे समय से सीमा पार से ड्रग्स तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिसको लेकर अब भारत सरकार ने बड़ी तैयारी की है. सीमा पार से ड्रोन के जरिए ड्रग्स भेजे जाते रहे हैं, जिसपर रोक लगाने के लिए भारत सरकार ने बड़ी प्लानिंग की है. अब राजस्थान, जम्मू और पंजाब की सटी पाक सीमा पर एंटी ड्रोन सिस्टम लगाए जाएंगे. यह एंटी ड्रोन सिस्टम हवा में तीन किलोमीटर रेडियस में ड्रोन को मार गिराएगा. यह एंटी ड्रोन सिस्टम 360 डिग्री तक कवरेज करेगा. इसके जरिए सीमा पार से ड्रोन के माध्यम से होने वाले मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी.बीकानेर से सटी पाक सीमा की बात करें तो खाजूवाला, रावला, घड़साना, अनूपगढ़ इलाको में आए दिन ड्रोन के जरिए हेरोइन की सप्लाई होती है. लेकिन अब इसपर रोक लगाने की तैयारी भारत सरकार ने कर ली है. स्वदेशी तकनीक से भारत ने ‘4D’ एंटी ड्रोन सिस्टम तैयार किया है. इस सिस्टम को ऐसे स्थानों पर लगाया जाएगा, जहां पर सबसे ज्यादा सीमा पार से ड्रोन एक्टिविटी होती है.
First Published :
March 25, 2025, 12:35 IST
homerajasthan
आएगा आसमान से, गिरेगा धड़ाम से, भारत के ‘सिकंदर’ से डर गया पाक