Rajasthan News: गांव की सफाई में महिलाएं दे सकेंगी योगदान, शुरू हुई ये योजना, इतनी सैलरी भी देगी सरकार

Last Updated:March 18, 2025, 15:45 IST
New Government Scheme Rajasthan: अब गांव की सफाई बेहतर तरीके से हो सकेगी. दरअसल गांव की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए सरकार नई योजना शुरू करने जा रही है. इस योजना के तहत गांव की महिलाएं सफाई की जिम्मेदारी …और पढ़ें
महिलाओं को 9 हजार का मानदेय मिलेगा
हाइलाइट्स
महिलाएं गांव की सफाई का जिम्मा उठाएंगीप्रत्येक महिला को 9 हजार मानदेय मिलेगामहिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की योजना
सीकर. गांव में साफ सफाई की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नई योजना शुरू की जा रही है. इस योजना के तहत महिलाएं अब गांव की सफाई का जिम्मा उठाएंगी. इसके लिए उन्हें सैलरी भी मिलेगी. इस योजना से गांव में साफ सफाई के साथ-साथ महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी. इस योजना को जल्द शुरू करने की कवायद शुरू हो चुकी है, इसको लेकर राजस्थान सरकार ने पूरा खाका तैयार कर लिया है. सफाई की इस नई व्यवस्था के तहत गांव की महिला सहायता समूह को सफाई की जिम्मेदारी दी जाएगी.
देश में पहली बार होगा ऐसा आपको बता दें, कि इस योजना के तहत राजीविका से जुड़ी महिला सहायता समूहों को गांवों में सफाई का ठेका दिया जाएगा. आपको बता दें कि प्रदेश में 10 हजार ग्राम पंचायत और 43 हजार से अधिक राजस्व गांव हैं. इस योजना के धरातल पर आने से गांव, ढाणियों और कस्बों में सफाई व्यवस्था मजबूत होगी और महिलाओं को भी रोजगार मिलेगा. बता दें, कि ऐसा पूरे देश में पहली बार होगा, कि गांव की महिलाएं अपने गांव की साफ सफाई करेंगी. इस योजना को लेकर सरकार का मानना है कि महिलाओं के साथ अलग-अलग समूहों को जिम्मेदारी मिलेगी, तो बड़ा सोशल इकोनॉमिक चेंज आएगा. राजीविका के अंतर्गत 3.60 लाख समूहों का गठन कर लगभग 43 लाख महिलाओं को इनसे जोड़ा जा चुका है.
प्रत्येक सफाई कर्मचारी को 9 हजार मानदेय मिलेगाआपको बता दें, गांव की साफ सफाई व्यवस्था के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत को एक लाख रुपए प्रति माह दिए जाएंगे. इसमें सफाई करने वाली सफाई कर्मचारी के लिए न्यूनतम 9 हजार रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा. दरअसल सरकार की मंशा है कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाएं ये काम अपने हाथ में लेकर गांवों को चमकाने का काम कर सकती हैं.
पंचायती राज मंत्री ने कही यह बातवहीं इसको लेकर पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर का कहना है, कि महिलाएं सफाई को लेकर ज्यादा संवेदनशील होती हैं, वह बड़ी मेहनत से अपने घर को एकदम साफ सुथरा रखती हैं. महिलाएं घर के साथ-साथ गांव की सफाई की जिम्मेदारी भी संभाल लें, तो गांव भी साफ रहेगा. इसलिए गांव में साफ सफाई का जिम्मा महिलाओं को दिया जाएगा.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
March 18, 2025, 15:43 IST
homerajasthan
गांव की सफाई में महिलाएं दे सकेंगी योगदान, इस योजना के तहत सैलरी भी मिलेगी