‘मैं जा रहा हूं, अब नहीं खेलूंगा’, IPL 2024 में धमाकेदार एंट्री के बाद पृथ्वी शॉ ऐसा क्यों कह रहे हैं | ipl 2024 delhi capitals opener prithvi shaw made reel saying will not

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पृथ्वी शॉ ने 27 गेंदों का सामना किया और 2 छक्के और 4 चौकों की मदद से 43 रन बनाए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच करवाकर पवेलियन की राह दिखाई। पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन पिछले सीजन काफी खराब रहा ता लेकिन इस बार उन्होंने शानदार वापसी करते हुए पहले ही मुकाबले में 43 रन कूट दिए। इसके बाद उन्होंने सोमवार को एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर के साथ रील बनाई, जिसमें वह गली क्रिकेट के रूल बनाते नजर आ रहे हैं।
इस दौरान वह एक सिंगल की जगह 6 रन का डिमांड रख रहे हैं लेकिन गेंद अगर नाली में चली जाए तो उसे निकालने से मना कर रहे हैं। जिसके बाद उन्हें न खिलाने की बात कही जाती है तो पृथ्वी शॉ भी कह देते हैं कि ठीक है मैं नहीं खेलूंगा।
Secret behind Prithvi’s Gully-cricket inspired knock revealed 🤙#YehHaiNayiDilli #IPL2024 #DCvCSK pic.twitter.com/Yavl0nEwl4
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 1, 2024