Rajasthan Omicron Update: राजस्थान में फूटा ‘ओमिक्रॉन’ बम, एक दिन में 21 नए मरीज मिले, मचा हड़कंप | Rajasthan Omicron Update: 21 new Omicron cases found in rajasthan

Rajasthan Omicron Update:राजस्थान में ‘ओमिक्रॉन’ बम फूटा है। एक दिन में प्रदेश में 21 नए मामले सामने आए। एक साथ इतने मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि होने से स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया है।
जयपुर
Published: December 25, 2021 04:37:57 pm
Rajasthan Omicron Update: राजस्थान में ‘ओमिक्रॉन’ बम फूटा है। प्रदेश में एक दिन में 21 नए मामले सामने आए। एक साथ इतने मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि होने से स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया है। प्रदेश में अब तक 43 मरीज ओमिक्रॉन के मामले आ चुके है।

जानकारी के अनुसार पुणे की लैब से मिली रिपोर्ट में 21 नए मामले सामने आए है। इनमें से 11 मरीज तो जयपुर से, 6 मरीज 6 अजमेर के, तीन मरीज उदयपुर के और महाराष्ट्र का एक मरीज शामिल है। इनमें से पांच मरीज विदेश की यात्रा कर लौटे थे। इनकी जांच करवाई जिसमें ओमिक्रोन पॉजिटिव पाया गया। इनके संपर्क में आए 3 अन्य लोग भी संक्रमित पाए गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जानकारी जुटाई जा रही है। ओमिक्रोन पॉजिटिव मरीजों के बाद स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है। अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं कि विदेशों से जो भी लोग आ रहे हैं उनकी पूरी तरह से जांच की जाए। इस काम में किसी तरह की कोताही नही बरती जाए।।
राजस्थान में ओमिक्रॉन के 43 मरीज
राजस्थान में अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित 43 मरीज मिल चुके है। राजधानी जयपुर में सबसे अधिक मरीज मिले है। जयपुर में 28 ओमिक्रॉन से संक्रमित मिल चुके है। सीकर में 4, अजमेर में 7, उदयपुर में 3 और महाराष्ट्र का एक व्यक्ति शामिल है।
एक फरवरी से वैक्सीन नहीं तो सरकारी योजना का लाभ भी नहीं
राजस्थान में ओमिक्रॉन की स्थिति और कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक की थी। गहलोत ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। गहलोत ने कहा कि कोई भी व्यक्ति वैक्सीन लगवाने से इनकार नहीं कर सकता, ये उसका अधिकार नहीं है। जब हम मास्क अनिवार्य कर सकते हैं तो वैक्सीन लगाना भी अनिवार्य कर सकते हैं। वैक्सीन लगाना अनिवार्य करना पड़ेंगा। उन्होंने कहा कि एक महीने में वैक्सीन लगवा लें, नहीं को जुर्माना लगेगा। जो वैक्सीन नहीं लगवाएगा, उसे एक फरवरी 2022 से सरकारी योजना का लाभ एवं विभिन्न स्थानों पर प्रवेश नहीं मिलेगा। वहीं जनवरी के पहले सप्ताह से मास्क नहीं लगाने वालों पर कार्रवाई होगी।
अगली खबर