do you know why it shows connecting for long when you enter wrong wifi password- पासवर्ड गलत फिर भी Wi-Fi ‘Connecting..’ क्यों दिखाता है? बहुत कम लोग जानते हैं इंटरेस्टिंग वजह

Last Updated:December 16, 2025, 14:25 IST
हम अक्सर देखते हैं कि किसी डिवाइस में Wi-Fi का पासवर्ड गलत डालने पर भी फोन या लैपटॉप तुरंत ‘Wrong Password’ नहीं दिखाता, बल्कि काफी देर तक ‘Connecting…’ दिखाई देता रहता है. क्या यह बग है या सिक्योरिटी फीचर? ऐसा क्यों होता है, जानिए डिटेल में…
मोबाइल हो, लैपटॉप हो या डेस्कटॉप, जब भी आप इंटरनेट के लिए वाई-फाई कनेक्ट करते हैं, तो पासवर्ड डालने के बाद वह कुछ समय के लिए ‘कनेक्टिंग’ दिखाता है. उस वक्त लगता है कि अब वाई-फाई कनेक्ट हो जाएगा, लेकिन फिर अचानक कनेक्शन नहीं होता और पासवर्ड डालने वाली स्क्रीन दोबारा आ जाती है. साथ ही ये भी दिखाता है कि पासवर्ड गलत है. अब सवाल ये उठता है कि अगर पासवर्ड गलत था, तो फिर वाई-फाई पहले ‘कनेक्टिंग’ कैसे दिखाता है? क्या आपने कभी इस बात पर सोचा है?

Wi-Fi से कनेक्ट होना सिर्फ पासवर्ड चेक करना ही नहीं होता. इसके पीछे कई स्टेप्स का एक पूरा प्रोसेस होता है. इसमें डिवाइस सबसे पहले वाई-फाई नेटवर्क को खोजता है, फिर राउटर से कॉन्टैक्ट करता है, पासवर्ड के ज़रिए ऑथेंटिकेशन करता है, आईपी एड्रेस प्राप्त करता है और उसके बाद इंटरनेट एक्सेस शुरू होता है. इन सभी स्टेप्स को पूरा होने में थोड़ा-सा समय लगता है.

ऑथेंटिकेशन भी एक मल्टी-स्टेप प्रोसेस होता है. वाईफाई पासवर्ड डालने के बाद राउटर तुरंत ये नहीं बताता कि पासवर्ड गलत है. सबसे पहले डिवाइस राउटर के साथ एक सुरक्षित कनेक्शन बनाता है. इस दौरान एन्क्रिप्शन कीज़ तैयार होती हैं. उसके बाद ही पासवर्ड वेरिफाई किया जाता है. जब तक ये पूरा प्रोसेस खत्म नहीं हो जाती, तब तक सिस्टम ‘Connecting…’ ही दिखाता रहता है.
Add as Preferred Source on Google

सिक्योरिटी की वजह से सिस्टम सीधे एरर नहीं दिखाता. अगर राउटर तुरंत ‘Wrong Password’ बताने लगे, तो हैकर्स के लिए पासवर्ड का अंदाज़ा लगाना आसान हो जाएगा. इससे पासवर्ड गेसिंग अटैक्स बढ़ सकते हैं. इसलिए सुरक्षा के लिहाज़ से वाई-फाई सिस्टम पहले कनेक्ट करने की कोशिश करता है और जब ये प्रक्रिया फेल हो जाती है, तभी एरर दिखाता है.

कभी-कभी राउटर बिज़ी होता है. उस पर कई डिवाइस पहले से कनेक्टेड होते हैं या उसका प्रोसेसर पुराना या स्लो होता है. ऐसे में राउटर को जवाब देने में समय लगता है. तब तक आपकी स्क्रीन पर ‘Connecting…’ दिखता ही रहता है.

अगर फोन या लैपटॉप में पहले से कोई गलत पासवर्ड सेव हो, तो सिस्टम वही पासवर्ड अपने आप इस्तेमाल करता है. वह बार-बार कनेक्ट होने की कोशिश करता रहता है. इसी वजह से ‘Connecting…’ ज्यादा देर तक दिखाई देता रहता है, लेकिन असल में कनेक्शन नहीं हो पाता.

कभी-कभी पासवर्ड सही होने के बावजूद राउटर से IP एड्रेस नहीं मिलता, यानी DHCP की समस्या होती है. ऐसे में भी डिवाइस ‘Connecting…’ दिखाता रहता है, क्योंकि ऑथेंटिकेशन के बाद वाली स्टेप फेल हो जाती है.

Android, iOS, Windows और macOS, सभी सिस्टम में Wi-Fi को हैंडल करने का तरीका अलग-अलग होता है. कुछ ऑपरेटिंग सिस्टम पहले पूरी तरह कनेक्ट करने की कोशिश करते हैं और जब वह कोशिश फेल हो जाती है, तभी एरर मैसेज दिखाते हैं या ‘Wrong password’ जैसा मैसेज दिखाते हैं.

कुल मिलाकर बात यह है कि डिवाइस पहले एक सुरक्षित कनेक्शन बनाने की पूरी कोशिश करता है और उसके बाद ही तय करता है कि कोई गलती है या नहीं. इसी वजह से कुछ सेकंड तक ‘Connecting…’ दिखाई देता है और उसके बाद एरर आता है. इसलिए अगली बार जब ऐसा हो, तो टेंशन न लें. Wi-Fi का पासवर्ड गलत होने पर भी ‘Connecting…’ दिखना कोई बग नहीं है, बल्कि यह सुरक्षा और तकनीकी प्रोसेस का ही हिस्सा है.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 16, 2025, 14:23 IST
hometech
पासवर्ड गलत फिर भी Wi-Fi ‘Connecting..’ क्यों दिखाता है? इंटरेस्टिंग है वजह



