Rajasthan: one held with MD worth Rs 1 crore in chittorgarh | 4 चप्पलों में छिपाकर ले जा रहा था एक करोड़ रुपए का सामान, राजस्थान पुलिस ने धर दबोचा
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे रोडवेज बस स्टैण्ड से एक युवक को संदेह के आधार पर पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास उसके पास से दो जोड़ी चप्पल के सोल में 250-250 ग्राम की चार थैलियों में एक किलो एमडी बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुद को बाड़मेर जिले के कल्याणपुर थानान्तर्गत गोदावास निवासी रमेश पुत्र रामप्रताप विश्नोई होना बताया। उसने पुलिस को बताया कि उसके कब्जे से जब्त की गई एमडी वह जोधपुर जेल में बंद सुरेश डारा के कहने पर प्रतापगढ़ के किसी लाला से लाया था।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि सुरेश ने ही उसे एमडी लेने के लिए प्रतापगढ़ भेजा था। यह एमडी सुरेश डारा तक पहुंचाई जानी थी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि प्रतापगढ़ में धमोतर टोल नाके के आगे लाला नाम के व्यक्ति ने उसे चार चप्पल दी, जिसमें एमडी छिपाकर रखा गया। वह चित्तौड़गढ़ बस स्टैण्ड पर जोधपुर जाने वाली बस का इंतजार कर रहा था, इससे पहले ही आरोपी पुलिस के हत्थे चढ गया।
जिस जगह पर आरोपी को पकड़ा गया, वहां से महज सौ कदम दूर ही कोतवाली है, लेकिन आरोपी को कोतवाली के बजाय सीधा रेलवे स्टेशन के निकट स्थित मीरा नगरी चौकी ले जाया गया। वहां उसे करीब तीन घंटे तक रखा गया और करीब एक से डेढ़ बजे आरोपी को कोतवाली लाकर प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी को तीन घंटे तक मीरा नगरी चौकी में रखना चर्चा का विषय बना हुआ है। आरोपी के खिलाफ कोतवाली में एनडीपीएस अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।