Missing boy Aishwarya Singh was traced, had left home due to low mark | गुमशुदा बालक को किया दस्तयाब, परीक्षा में कम नंबर आने से चला गया था घर से
जयपुरPublished: May 10, 2023 07:52:31 pm
शहर के ज्योतिनगर थाना क्षेत्र से दो महीने से गुमशुदा बालक ऐश्वर्य सिंह को दस्तयाब कर उच्च न्यायालय के आदेश पर उसके पिता भगवत सिंह को सुपुर्द कर दिया।
गुमशुदा बालक को किया दस्तयाब, परीक्षा में कम नंबर आने से चला गया था घर से
जयपुर
शहर के ज्योतिनगर थाना क्षेत्र से दो महीने से गुमशुदा बालक ऐश्वर्य सिंह को दस्तयाब कर उच्च न्यायालय के आदेश पर उसके पिता भगवत सिंह को सुपुर्द कर दिया। परीक्षा में कम नंबर आने की वजह से डांट के डर से बालक घर से चला गया था।
अतिरिक्त महानिदेशक अपराध दिनेश एम एन ने बताया कि परिवादी भगवत सिंह ने 18 मार्च को ज्योति नगर थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि उनका 14 वर्षीय पुत्र ऐश्वर्य सिंह सुबह 11.15 बजे घर से इमली फाटक पर मेडिकल की दुकान पर दवा लेने गया था। वापस घर नहीं लौटने पर सभी जगह तलाश की गई। घर वालों ने उसके अपहरण की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए बालक की तलाश व दस्तयाबी के लिए पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) द्वारा थानाधिकारी ज्योतिनगर के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस दल गठित किया गया।