Rajasthan : वरना और जाने जातीं… जयपुर सड़क हादसे की दर्दनाक कहानी, प्रत्यक्षदर्शियों की जुबानी!

Last Updated:November 03, 2025, 17:09 IST
Jaipur News: जयपुर के हरमाड़ा में तेज रफ्तार डंपर ने 13 लोगों की जान ली, 15 घायल हुए. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शोक जताया, लोग सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
ख़बरें फटाफट

जयपुर. राजधानी जयपुर के हरमाड़ा इलाके में सोमवार दोपहर हुआ भीषण सड़क हादसा अब तक का सबसे बड़ा बताया जा रहा है. शहर में कुछ ही मिनटों के भीतर ऐसा कोहराम मचा कि पूरे राजस्थान में सन्नाटा छा गया. तेज रफ्तार डंपर ने हरमाड़ा की सड़कों पर मौत का तांडव मचा दिया. जिसने भी यह दृश्य देखा, उसकी रूह कांप उठी. सड़क पर दौड़ते इस डंपर ने एक ही झटके में 13 लोगों की जान ले ली, जबकि 15 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर चारों तरफ चीख-पुकार मच गई. कई बाइकें और कारें चपेट में आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा तब हुआ जब डंपर चालक ने नियंत्रण खो दिया और पीछे चल रही स्कूटी व कार को टक्कर मार दी. इसके बाद जैसे डंपर मौत का पहिया बन गया. रास्ते में आने वाले छोटे-बड़े सभी वाहनों को रौंदता हुआ आगे बढ़ता गया. आखिर में एक कार और ट्रेलर से भिड़ने के बाद जाकर डंपर रुका. हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कार डंपर के नीचे पूरी तरह दब गई. प्रत्यक्षदर्शी मदन सिंह शेखावत ने बताया कि “डंपर वाले ने पीछे किसी स्कूटी और कार को टक्कर मारी थी. बाद में वह लगातार वाहनों को रौंदता गया और आखिर में ट्रेलर से टकराकर रुका. अगर आगे बढ़ जाता तो और लोगों की जान चली जाती.”
‘इतना दर्दनाक हादसा पहली बार देखा’- प्रत्यक्षदर्शी की आंखों में आंसूएक अन्य चश्मदीद ने बताया कि ‘पहली बार मैंने इतना भयानक हादसा देखा है. इन ट्रेलर और डंपर चालकों पर शिकंजा कसना जरूरी है. उसने कितने लोगों को कुचल डाला, गिनना मुश्किल है.’ दिलकुश नाम का युवक, जो ट्रक के पीछे ही चल रहा था, ने बताया कि ‘डंपर पहले एक व्यक्ति को कुचलकर आगे बढ़ा. जब गाड़ी डिवाइडर से भिड़ी तो जाकर रुकी, वरना और जाने जातीं.’
फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मलबा हटाया और घायलों को अस्पताल भिजवाया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना पर गहरा शोक जताया है. वहीं स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि ऐसे लापरवाह ड्राइवरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, ताकि फिर किसी सड़क पर यूं मौत न दौड़े.
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
November 03, 2025, 16:59 IST
homerajasthan
और जाने जातीं…जयपुर सड़क हादसे की दर्दनाक कहानी, प्रत्यक्षदर्शियों की जुबानी



