Rajasthan Panchayat Election – Rajasthan Panchayat Election : विधायकों की सिफारिश पर टिकट देगी Congress

Rajasthan Panchayat Election : प्रदेश के अलवर और धौलपुर में पंचायत चुनाव की अधिसूचना कल जारी होगी और इसके साथ ही नामांकन का दौर भी शुरू हो जाएगा। कांग्रेस और भाजपा के स्थानीय नेताओं ने मोर्चा संभाल लिया है। उम्मीदवारों के नामों को लेकर मंथन शुरु हो गया है और जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के लिए जल्द उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। इसके लिए विधायकों और विधानसभा चुनाव लड़े नेताओं की सिफारिश पर टिकट बांटे जाएंगे।

Rajasthan Panchayat Election :जयपुर। प्रदेश के अलवर और धौलपुर में पंचायत चुनाव की अधिसूचना कल जारी होगी और इसके साथ ही नामांकन का दौर भी शुरू हो जाएगा। कांग्रेस और भाजपा के स्थानीय नेताओं ने मोर्चा संभाल लिया है। उम्मीदवारों के नामों को लेकर मंथन शुरु हो गया है और जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के लिए जल्द उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। इसके लिए विधायकों और विधानसभा चुनाव लड़े नेताओं की सिफारिश पर टिकट बांटे जाएंगे।
कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों का दौर — विधायकों और अन्य नेताओं ने अलवर और धौलपुर के पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों का दौर शुरु कर दिया है। उम्मीदवारों के नामों को लेकर विचार विमर्श का दौर भी चल रहा है। पार्टी ने विधायकों को ही जिम्मेदारी दी हैं कि वे चुनाव संचालन का पूरा काम देखें उनके साथ जिला प्रभारियों को लगाया गया है।
पांच सौ से ज्यादा पंचायत सदस्य—
दोनों जिलों में 72 जिला परिषद सदस्य, 504 पंचायत सदस्य, दो जिला प्रमुख, दो उप जिला प्रमुख, 22 प्रधान और 22 उपप्रधान के चुनाव कराए जा रहे है। जिला परिषद चुनाव में 4 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। 8 अक्टूबर को नामांकन की आखिरी तारीख है। 9 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 11 अक्टूबर को नाम वापसी का दिन है। नाम वापसी के दिन ही प्रत्याशियों की फाइनल सूची जारी कर चुनाव चिन्हों का आवंटन कर दिया जाएगा। साथ ही 27 लाख 2 हजार 791 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 14 लाख 41 हजार 738 पुरुष और 12 लाख 61 हजार 45 महिला और आठ थर्ड जेंडर है।
3641 मतदान बूथ बनेंगे— दोनों जिलों की 760 ग्राम पंचायतों में कुल 3641 मतदान बूथ स्थापित किए जाएंगे।कोरोना संक्रमण के चलते दोनों जिलों में प्रत्येक मतदान बूथ पर मतदाताओं की संख्या 1000 निर्धारित की गई है। पहले मतदान बूथ पर सामान्यतः 1100 मतदाता होते थे। इनमें कोरोना गाइडलाइन के तहत मतदान कराया जाएगा।
तीन चरणों में मतदान —
अलवर और धौलपुर जिले में पहले चरण के लिए मतदान 20 अक्टूबर को होगा। दूसरे चरण के लिए मतदान 23 अक्टूबर को, तीसरे चरण के लिए मतदान 26 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। सभी के नतीजे 29 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर सुबह 9 बजे से आने शुरू होंगे। जिला प्रमुख और प्रधान का चुनाव 30 अक्टूबर को कराया जाएगा।