Rajasthan Panchayati Raj । Rajasthan News । Rajasthan Politics । राजस्थान पंचायती राज

Last Updated:October 13, 2025, 15:28 IST
Rajasthan Panchayati Raj : 14 अक्टूबर की आधी रात को राजस्थान की 3858 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल पूरा जाएगा. इसके साथ ही वहां की व्यवस्थाएं प्रशासकों को सौंप दी जाएगी. सरकार ने पंचायतों के सरपंचों को ही उनमें प्रशासक लगाने के आदेश दिए हैं.
ख़बरें फटाफट
सरपंचों को ही आगामी चुनाव तक पंचायतों का प्रशासक बनाया जाएगा.
जयपुर. राजस्थान की 3858 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल 14 अक्टूबर की मध्यरात्रि से समाप्त हो जाएगा. इन पंचायतों का पांच वर्षीय कार्यकाल पूरा होने के साथ ही पंचायतों की प्रशासनिक प्रबंधन की जिम्मेदारी सरकार की ओर से नियुक्त प्रशासकों को सौंपी जाएगी. राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए साफ किया है कि जिन पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है उनमें संबंधित सरपंचों को ही अस्थायी रूप से प्रशासक नियुक्त किया जाएगा. वहीं वार्ड पंचों और सरपंचों को स्थायी समितियों में जिम्मेदारी सौंपी जाएगी ताकि पंचायत स्तर पर कार्यों की निरंतरता बनी रहे.
ग्रामीण विकास विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि जैसे ही किसी पंचायत का कार्यकाल पूरा हो वहां तुरंत प्रशासक की नियुक्ति की जाए. आदेशों के अनुसार चुनाव कार्यक्रम घोषित होने तक पंचायतों का संचालन प्रशासक ही देखेंगे. सूत्रों के अनुसार प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से कई पंचायतों का कार्यकाल अक्टूबर से दिसंबर के बीच पूरा होना है. ऐसे में सरकार ने प्रशासनिक तैयारियों को पहले से पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी स्तर पर विकास कार्य बाधित न हों.
कांग्रेस ने भजनलाल सरकार पर लगा रखे हैं गंभीर आरोपपंचायतों में चुनाव की बजाय प्रशासक लगाने का कांग्रेस शुरुआत से ही विरोध कर रही है. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार जमीनी हालात से डरती है. इसलिए वह पंचायतों के चुनाव कराने से डर रही है. पंचायतों पर अघोषित रूप से काबिज रहने के लिए प्रशासक लगा रही है. वह परिसीमन के नाम पर पंचायतों और शहरी वार्डों में जबरन अपने मन के मुताबिक तोड़फोड़ कर रही है ताकि किसी तरह से बाद में चुनाव जीता जा सके.
बीते दिनों हाईकोर्ट ने सुनाया था बड़ा फैसलावहीं दूसरी तरफ सूबे भजनलाल सरकार ‘एक देश, एक चुनाव’ की ओर से बढ़ने का प्रयास कर रही है. भजनलाल सरकार के मंत्रियों का कहना है कि सरकार चुनाव के लिए तैयार है. परिसीमन का काम पूरा होते ही पंचायत चुनाव करा लिए जाएंगे. पंचायत चुनावों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच चल रही रस्साकसी के बीच बीते दिनों हाईकोर्ट ने इस संबंध में एक दायर याचिका पर फैसला देते हुए सरकार से जल्द चुनाव कराने को आदेश दिए थे. बहरहाल एक साथ 3858 ग्राम पंचायतों में प्रशासक नियुक्त किए जाने के बाद राजनीति और गरमाने के आसार हैं.
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 13, 2025, 15:25 IST
homerajasthan
राजस्थान : 14 अक्टूबर को खत्म हो जाएगा 3858 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल